South Indian Bank Q3 Results: साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड ने आज 21 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने इस दौरान 342 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 305 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी टूटकर 25.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।