Suzlon Energy Q1: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने आज 22 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब तीन गुना बढ़ गया है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 200 फीसदी बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 101 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 55.07 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 75,032 करोड़ रुपये हो गया है।
