Get App

Suzlon Energy Q1 Results: जून तिमाही में तीन गुना बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी 50% का उछाल

Suzlon Energy june quarter results: तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू 50% बढ़कर 2016 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1348 करोड़ रुपये था। Q1FY25 में EBITDA 370 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो Q1FY24 में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए 199 करोड़ रुपये से अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 11:06 PM
Suzlon Energy Q1 Results: जून तिमाही में तीन गुना बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी 50% का उछाल
Suzlon Energy Q1: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने आज 22 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

Suzlon Energy Q1: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने आज 22 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब तीन गुना बढ़ गया है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 200 फीसदी बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 101 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 55.07 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 75,032 करोड़ रुपये हो गया है।

Suzlon Energy के रेवेन्यू में 50% का उछाल

तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू 50% बढ़कर 2016 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1348 करोड़ रुपये था। Q1FY25 में EBITDA 370 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो Q1FY24 में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए 199 करोड़ रुपये से अधिक है। EBITDA में 86% की वृद्धि हुई। इस बीच तिमाही में EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 14.8% से बढ़कर 18.4% हो गया।

कंपनी ने दावा किया कि अप्रैल-जून तिमाही में इसके द्वारा हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों में 7 वर्षों में सबसे अधिक Q1 डिलीवरी 274 मेगावाट और 7 वर्षों में सबसे अधिक तिमाही EBITDA शामिल है। कंपनी ने स्थापना (29 वर्ष) के बाद से 3.8 GW की अपनी अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक भी दर्ज की है। 30 जून 2024 तक सुजलॉन की नेट कैश पोजिशन 1,197 करोड़ रुपये रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें