वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का नेट प्रॉफिट 11 पर्सेंट गिरकर 3,343 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के मुनाफे में गिरावट की मुख्य वजह जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट और इसके कमर्शियल व्हीकल सेमगेंट की कमजोर परफॉर्मेंस है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 3.5 पर्सेंट गिरकर 1.01 लाख करोड़ रुपये हो गया।
