देश की दिग्गज ऑटो मेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors Limited) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस कम होकर 1,032.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि इसके पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस 7,605 करोड़ रुपये पर रहा था।
