आरबीआईएल बैंक (RBL Bank) ने अपने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है जिसके मुताबिक इस अवधि में बैंक का मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही में 75.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 197.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि CNBC-TV18 के पोल के में इसके 218.1 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
चौथी तिमही में बैंक की ब्याज आय में सालाना आधार पर 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही के 906 करोड़ रुपये से बढ़कर 1131.4 करोड़ रुपये पर आ गई है। वहीं CNBC-TV18 के पोल के में इसके 1056.2 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.40 फीसदी पर रहा है। जो कि इसी साल की तीसरी तिमाही में 4.84 फीसदी पर रहा था। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरबीएल बैंक का नेट एनपीए 1.95 फीसदी से बढ़कर 1.34 फीसदी पर रहा है।
रुपये में देखें तो तिमाही दर -तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरबीएल बैंक का ग्रॉस एनपीए 2,901.9 करोड रुपये से घटकर 2728.4 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि नेट एनपीए 1,075.5 करोड़ रुपये घटकर 806.6 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इस शेयर के आज की चाल की बात करें तो एनएसई पर आरबीआईएल बैंक का शेयर आज 6.55 अंक यानी 6.05 फीसदी टूटकर 101.70 रुपये पर बंद हुआ है। आज का इस स्टॉक का लो 100.80 रुपये का है जबकि इसका हाई 107.15 रुपये का है जबकि स्टॉक का 52 वीक लो 100.80 रुपये का है जबकि 52 वीक हाई 226.40 रुपये और 52 वीक लो 100.80 रुपये पर है । इसका मार्केट कैप 6,097 करोड़ रुपये पर है।