आज इंट्राडे में Punjab National Bank के शेयर 12 फीसदी तक टूटते नजर आए। गौरतलब है कि कल यानी 11 मई को बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट 66 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 586 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। मार्च तिमाही के दौरान बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में गिरावट आई है, लेकिन प्रोविजन ऊंचा रहने से उसके मुनाफे में कमी आई है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल स्टैंडअलोन रेवेन्यू 21,095 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 21,386 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 7,305 करोड़ रुपये रहा।
पूरे वित्त वर्ष 2022 में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,456.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 2,021.62 करोड़ रुपये था। मार्च 2022 तक बैंक का ग्रॉस-NPA घटकर 11.78 फीसदीपर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14.12 फीसदी पर थीं।
बैंक का नेट NPA भी 5.73 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रह गया। चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रोविजिन 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 2021-22 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 64 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।
इस बीच ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक पर अपनी equal-weight रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 41 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वर्तमान लेवल से इ स्टॉक में 41 फीसदी की अपसाइड मुमकिन है। मॉर्गन स्टेनली की राय है कि लागत में भारी गिरावट के बावजूद पीएनबी का मुनाफा उसके अनुमान से 81 फीसदी कम रहा है। इसके अलावा बैंक के CET 1 रेशियो में भी कमजोरी देखने को मिली। तिमाही दर तिमाही आधार पर इसमें करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
आज के कारोबार में एनएसई पर यह स्टॉक 4.50 रुपये यानी 13.60 फीसदी की गिरावट के साथ 28.60 रुपये पर बंद हुआ है। इसका आज का डे लो 28.45 रुपये है और इसका डे हाई 31.35 रुपये है। स्टॉक का 52 वीक हाई 48.20 रुपये का है और इसका 52 वीक लो 28.45 रुपये पर है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।