Credit Cards

Tata Power Q2 Results : सितंबर तिमाही में 8.8% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे नतीजे

जुलाई-सितंबर में Tata Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.79 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 935.18 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर 8 नवंबर को NSE पर 2.06 फीसदी बढ़कर 254.95 रुपये पर बंद हुए

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने आज 8 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Tata Power Q2 Results : टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने आज 8 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। जुलाई-सितंबर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.79 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 935.18 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के कोर बिजनेस से प्राप्त हायर रेवेन्यू के चलते बढ़ा है। कंपनी के शेयर 8 नवंबर को NSE पर 2.06 फीसदी बढ़कर 254.95 रुपये पर बंद हुए।

रेवेन्यू में 9% का उछाल

टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 14,163 करोड़ रुपये की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर 15,442 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का श्रेय अपनी हेल्दी बैलेंस शीट, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और सभी बिजनेस क्लस्टर्स में तालमेल को दिया।


EBITDA 51 फीसदी बढ़कर 3,087 करोड़ रुपये हो गया, जिसके चलते FY24 के पहले छह महीनों में 6,092 करोड़ रुपये का ऑल टाइम हाई EBITDA प्राप्त हुआ।

कंपनी के CEO का बयान

टाटा पावर के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने कहा कि यह कंपनी के लिए प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में लगातार 16वीं वृद्धि है। उन्होंने कहा, हमने वित्तीय प्रदर्शन की एक और मजबूत तिमाही दर्ज की है, जो हमारे सभी कोर बिजनेस क्लस्टर्स के मजबूत योगदान से प्रेरित है।

कंपनी के क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो ने FY24 की दूसरी तिमाही के दौरान 5,500 मेगावाट की उपलब्धि हासिल किया, जो कुल स्थापित उत्पादन क्षमता का 38 फीसदी है। टाटा पावर ने अपने कैश फ्लो में सुधार और ओडिशा में AT&C घाटे को कम करके अपने डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी अहम प्रोग्रेस की है।

कंपनी ने 8 नवंबर को एक बयान में कहा कि वह पंपयुक्त हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स पर पूंजी लगाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है और इसने 2,800 मेगावाट की प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।