Credit Cards

Tata Steel Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 84% घटा, फिर भी उम्मीदों से बेहतर रहा कंपनी का नतीजा

Tata Steel Q4 Results: टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 84 फीसदी घट गया। कंपनी ने मंगलवार 2 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,566 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,835 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड May 02, 2023 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel का शुद्ध कर्ज करीब 3,900 करोड़ रुपये घटकर 67,810 करोड़ रुपये पर आ गया

Tata Steel Q4 Results: टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 84 फीसदी घट गया। कंपनी ने मंगलवार 2 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,566 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,835 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि मुनाफे में 84 फीसदी की गिरावट के बावजूद टाटा स्टील का नतीजा, बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है। दरअसल ब्रोकरेज ने यूरोपीय बिजनेस में कमजोरी के चलते मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 91 फीसदी घटकर 955 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

टाटा स्टील की मार्च तिमाही में कारोबार से आय 9.2 फीसदी घटकर 62,962 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली साल इसी तिमाही में 69,323 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में सालाना आाधार पर 52 फीसदी घटकर 7,225 करोड़ रुपये रहा।

वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 11.5 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21.7 फीसदी था। हालांकि कंपनी को डिलीवरी में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली और यह मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 51.5 लाख टन रहा।


यह भी पढ़ें- Go First: गो फर्स्ट ने खुद के दिवालिया होने का दिया आवेदन, अगले 2 दिन की सभी उड़ानें रद्द, जानें डिटेल

टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, टीवी नरेंद्र ने कहा, "पूरे वित्त वर्ष के लिए, हमने देखा कि हमारे भारत में कच्चे स्टील का उत्पादन लगभग 1.99 करोड़ टन तक बढ़ गया है, जो हमारे कुल वॉल्यूम का 65 प्रतिशत हिस्सा है। घरेलू डिलीवरी के साथ उत्पादन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और प्रोडक्ट मिक्स में सुधार हुआ।"

मार्च तिमाही के अंत में, टाटा स्टील का शुद्ध कर्ज करीब 3,900 करोड़ रुपये घटकर 67,810 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने कहा, "28,688 करोड़ रुपये पर हमारी नकदी स्थिति मजबूत बनी हुई है। हमारा EBITDA-टू-शुद्ध कर्ज का अनुपात 2.07 गुना था।"

इस बीच टाटा स्टील के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 2.27% की तेजी के साथ 110.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6.05% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 12.48% गिरा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।