TCS Q2 result: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसके मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार 10 फीसदी की बढ़त के साथ 10431 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये पर रहा था। बतातें चलें कि CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 10248 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
30 सितंबर 2022 को समाप्त इस तिमाही में रुपये में होने वाली कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 55309 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 52758 करोड़ रुपये पर रही थी। गौरतलब है कि CNBC-TV18 के पोल में दूसरी तिमाही में कंपनी की रुपये में होने वाली आय 54905 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
सितंबर तिमाही में कंपनी की डॉलर में होने वाली कंपनी तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 687.7 करोड़ डॉलर पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 678 करोड़ डॉलर पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में दूसरी तिमाही में कंपनी के डॉलर आय में 687 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान किया गया था।
30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में टीसीएस का कंसोलिडेटेड एबिट तिमाही आधार पर 12186 करोड़ रुपये से बढ़कर 13279 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि एबिट मार्जिन 23.1 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी पर रहा है।
30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ पहली तिमाही के 3.5 फीसदी के मुकाबले 4 फीसदी पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी से नौकरी छोड़कर जाने वालों की दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एट्रिशन रेट 19.70 फीसदी से बढ़कर 21.5 फीसदी पर आ गया है।
दूसरी तिमाही में कंपनी के पास कुल 8.1 अरबडॉलर के ऑर्डर थे जबकि इसी साल की पहली तिमाही में कंपनी के पास 8.2 अरब डॉलर के ऑर्डर थे। बतातें चलें कि कंपनी के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।