TCS Q2 result: मुनाफा 8% बढ़कर 10465 करोड़ रुपए रहा, 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ पहली तिमाही के 3.5 फीसदी के मुकाबले 4 फीसदी पर रही है

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 10:05 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की एट्रिशन रेट 19.70 फीसदी से बढ़कर 21.5 फीसदी पर आ गई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TCS Q2 result: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसके मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार 10 फीसदी की बढ़त के साथ 10431 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये पर रहा था। बतातें चलें कि CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 10248 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

    30 सितंबर 2022 को समाप्त इस तिमाही में रुपये में होने वाली कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 55309 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 52758 करोड़ रुपये पर रही थी। गौरतलब है कि CNBC-TV18 के पोल में दूसरी तिमाही में कंपनी की रुपये में होने वाली आय 54905 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

    सितंबर तिमाही में कंपनी की डॉलर में होने वाली कंपनी तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 687.7 करोड़ डॉलर पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 678 करोड़ डॉलर पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में दूसरी तिमाही में कंपनी के डॉलर आय में 687 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान किया गया था।


    30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में टीसीएस का कंसोलिडेटेड एबिट तिमाही आधार पर 12186 करोड़ रुपये से बढ़कर 13279 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि एबिट मार्जिन 23.1 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी पर रहा है।

    Daily Voice: Q2 के नतीजे मिलेजुले रहने की उम्मीद, पाइप-कंस्ट्रक्शन और ऑटो कंपनियों का प्रदर्शन रहेगा अच्छा

    30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ पहली तिमाही के 3.5 फीसदी के मुकाबले 4 फीसदी पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी से नौकरी छोड़कर जाने वालों की दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एट्रिशन रेट 19.70 फीसदी से बढ़कर 21.5 फीसदी पर आ गया है।

    दूसरी तिमाही में कंपनी के पास कुल 8.1 अरबडॉलर के ऑर्डर थे जबकि इसी साल की पहली तिमाही में कंपनी के पास 8.2 अरब डॉलर के ऑर्डर थे। बतातें चलें कि कंपनी के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: Oct 10, 2022 5:25 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।