Texmaco Rail & Engineering Q3 Results: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना होकर 76 करोड़ रुपये हो गया। मालवाहक गाड़ियों यानि फ्रेट कार्स की अधिक डिलीवरी के कारण मुनाफे में इजाफा हुआ। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में मुनाफा 30 करोड़ रुपये रहा था।
दिसंबर 2024 तिमाही में टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी एक साल पहले के मुकाबले 47.9 प्रतिशत बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 896 करोड़ रुपये था। EBITDA बढ़कर 139 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 91 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,612 करोड़ रुपये की थी।
दिसंबर तिमाही में 2,714 फ्रेट कारों की डिलीवरी
दिसंबर 2024 तिमाही में टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने 2,714 फ्रेट कारों की डिलीवरी की। यह एक साल पहले की 1,756 फ्रेट कारों की डिलीवरी से 54.6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से 5 पश्चिम बंगाल में, 1 गुजरात में और 1 छत्तीसगढ़ में है।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 1 फरवरी को 9.5 प्रतिशत गिरकर 177.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 7100 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 32 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 296.60 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 141.85 रुपये है। शेयर के लिए सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। अपर प्राइस बैंड 213.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 142.20 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।