Credit Cards

Titan Company Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 50% बढ़कर ₹734 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 25% की उछाल

Titan Company Q4 Results: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी टाइटन ने बुधवार 3 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 734 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 491 करोड़ रुपये था

अपडेटेड May 03, 2023 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Titan के शेयर बुधवार को NSE पर 0.48% गिरकर 2,651.00 रुपये के भाव पर बंद हुए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Titan Company Q4 Results: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी टाइटन ने बुधवार 3 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 734 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 491 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 8,753 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,977 करोड़ रुपये था।

    ज्वैलरी सेगमेंट (Jewellery Segment) में कंपनी की कुल इनकम मार्च तिमाही में 7,576 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 24 फीसदी अधिक थी। कंपनी ने बताया कि उसका इंडिया बिजनेस मार्च तिमाही में 21 फीसदी बढ़ा। जबकि इसका बायर ग्रोथ 15 फीसदी रहा।

    टाइटन ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके वेडिंग सेगमेंट की वापसी हुई, उसकी ग्रोथ कुल सेल्स रेट के मुकाबले मामूली अधिक रही। इस सेगमेंट का अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) मार्च तिमाही में 997 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका EBIT मार्जिन 13.2 फीसदी रहा।

    घड़ी और वियरेबल्स बिजनेस सेगमेंट से कुल आय रिकॉर्ड 871 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 40 फीसदी अधिक है। कंपनी के एनालॉग वॉच सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली, जबकि वियेरबल्स सेगमेट में कई गुना की उछाल देखी गई।


    यह भी पढ़ें- जमीन पर खड़ी GoFirst ने बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग के शेयरों को 7% गिराया, वाडिया ग्रुप के बाकी शेयर भी लाल निशान में

    इस सेगमेंट का अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) मार्च तिमाही में 98 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका EBIT मार्जिन 11.3 फीसदी रहा। वहीं कंपनी के आईकेयर बिजनेस का कुल इनकम 165 करोड़ रुपये, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 23 फीसदी अधिक है।

    इस बीच टाइटन के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.48 फीसदी गिरकर 2,651.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.04 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 15.77 फीसदी बढ़ा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।