Titan Company Q4 Results: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी टाइटन ने बुधवार 3 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 734 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 491 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 8,753 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,977 करोड़ रुपये था।
ज्वैलरी सेगमेंट (Jewellery Segment) में कंपनी की कुल इनकम मार्च तिमाही में 7,576 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 24 फीसदी अधिक थी। कंपनी ने बताया कि उसका इंडिया बिजनेस मार्च तिमाही में 21 फीसदी बढ़ा। जबकि इसका बायर ग्रोथ 15 फीसदी रहा।
टाइटन ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके वेडिंग सेगमेंट की वापसी हुई, उसकी ग्रोथ कुल सेल्स रेट के मुकाबले मामूली अधिक रही। इस सेगमेंट का अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) मार्च तिमाही में 997 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका EBIT मार्जिन 13.2 फीसदी रहा।
इस सेगमेंट का अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) मार्च तिमाही में 98 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका EBIT मार्जिन 11.3 फीसदी रहा। वहीं कंपनी के आईकेयर बिजनेस का कुल इनकम 165 करोड़ रुपये, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 23 फीसदी अधिक है।
इस बीच टाइटन के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.48 फीसदी गिरकर 2,651.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.04 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 15.77 फीसदी बढ़ा है।