Trent Q2 Results : सितंबर तिमाही में 56% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 59% का उछाल

Trent Ltd ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,891 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 1,841 करोड़ रुपये से 59 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान EBIDTA 73 फीसदी की वृद्धि के साथ 461 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Trent Ltd ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

Trent Q2 Results : टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Trent Ltd ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 289.6 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये के मुनाफे से 55.9 फीसदी अधिक है। मजबूत नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 9.71 फीसदी बढ़कर 2,449.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Trent Ltd ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,891 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 1,841 करोड़ रुपये से 59 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान EBIDTA 73 फीसदी की वृद्धि के साथ 461 करोड़ रुपये रहा। EBIDTA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 14.7 फीसदी की तुलना में 15.9 फीसदी था।


कंपनी के चेयरमैन का बयान

ट्रेंट लिमिटेड के चेयरैन नोएल एन टाटा ने कहा कि चैलेंजिंग मार्केट कंडीशन के बावजूद कॉन्सेप्ट, कैटेगरी और चैनलों में हमारी लाइफस्टाइल ऑफरिंग में Q2FY24 में मजबूत मोमेंटम देखी गई। हमारे सभी ब्रांडों में कंपनी एक अलग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के माध्यम से अपने ग्राहकों को लगातार वैल्यू प्रदान करने पर फोकस करती है।"

30 सितंबर 2023 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 223 वेस्टसाइड, 411 Zudio और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 27 स्टोर शामिल थे। तिमाही के दौरान, कंपनी ने 19 शहरों में 6 वेस्टसाइड और 27 Zudio स्टोर खोले।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Nov 07, 2023 4:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।