Credit Cards

TVS Motor Q3 Results: नेट प्रॉफिट बढ़कर 618 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू में 10% का उछाल

TVS Motor का रेवेन्यू सालाना10 फीसदी बढ़कर 9097 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 8245 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगातार मांग को दिखाता है। टीवीएस मोटर का ऑपरेटिंग EBITDA सालाना 17 फीसदी बढ़कर 1081 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
TVS Motor Q3 results: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 28 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

TVS Motor Q3 results: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 28 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के दौरान इसका नेट प्रॉफिट 4.2 फीसदी बढ़कर 618 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को अधिक सेल्स वॉल्यूम और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी के चलते फायदा हुआ। शानदार नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है। यह स्टॉक इस समय BSE पर 5.73 फीसदी की बढ़त के साथ 2354.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

TVS Motor का रेवेन्यू 10% उछला

टीवीएस मोटर कंपनी का रेवेन्यू सालाना10 फीसदी बढ़कर 9097 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 8245 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगातार मांग को दिखाता है। टीवीएस मोटर का ऑपरेटिंग EBITDA सालाना 17 फीसदी बढ़कर 1081 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 924 करोड़ रुपये था। नतीजतन, EBITDA मार्जिन एक साल पहले की समान अवधि के 11.2 फीसदी से बढ़कर 11.9 फीसदी हो गया, जो कंपनी द्वारा अब तक हासिल किया गया सबसे अधिक मार्जिन है।


तिमाही के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 837 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के 775 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है। हालांकि, PBT आंकड़े में तिमाही के दौरान 41 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यूएशन लॉस शामिल है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 65 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया था।

दिसंबर तिमाही में TVS Motor की बिक्री

तिमाही के दौरान टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री, जिसमें निर्यात भी शामिल है, 10 फीसदी बढ़कर 12.12 लाख यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11.01 लाख यूनिट थी। प्रोडक्ट सेगमेंट्स में, स्कूटर की बिक्री सालाना 22 फीसदी बढ़कर 4.93 लाख यूनिट हो गई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 5.56 लाख यूनिट हो गई। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 0.38 लाख यूनिट से घटकर 0.29 लाख यूनिट रह गई।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में एक्सेप्शनल ग्रोथ देखी गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.48 लाख यूनिट की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 57 फीसदी बढ़कर 0.76 लाख यूनिट हो गई, जो ईवी सेगमेंट पर कंपनी के बढ़ते फोकस को दिखाता है।

9 महीने की अवधि में कैसी रही बिक्री?

दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों में निर्यात सहित टीवीएस मोटर की दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना 14 फीसदी बढ़कर 34.29 लाख यूनिट हो गई। इसमें स्कूटर की बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि के साथ 14.01 लाख यूनिट और मोटरसाइकिल की बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 16.31 लाख यूनिट शामिल है। नौ महीने की अवधि में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 2.03 लाख यूनिट हो गई, जो कंपनी की ईवी पेशकशों की मजबूत मांग को दिखाती है।

थ्री-व्हीलर सेगमेंट में दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों में बिक्री पिछले वर्ष की 1.16 लाख यूनिट से घटकर 0.98 लाख यूनिट रह गई। लेकिन कंपनी के दोपहिया वाहनों के निर्यात में नौ महीनों के दौरान 19 फीसदी की वृद्धि के साथ 7.78 लाख यूनिट हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।