Credit Cards

Vedanta Q3 results: मुनाफे में 77% की बढ़ोतरी, कंपनी ने हासिल किया रिकॉर्ड EBITDA

दिसंबर 2024 तिमाही में वेदांता लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 77 पर्सेंट बढ़ोतरी के साथ 3,547 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये था। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 38,526 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 34,968 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़कर 11,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वेदांता के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में उसका नेट डेट 57,358 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Q3 results: वेदांता ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 613 किलो टन का रिकॉर्ड एल्युमीनियम प्रोडक्शन हासिल किया था।

दिसंबर 2024 तिमाही में वेदांता लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 77 पर्सेंट बढ़ोतरी के साथ 3,547 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये था। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 38,526 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 34,968 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़कर 11,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वेदांता के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में उसका नेट डेट 57,358 करोड़ रुपये था।

वेदांता लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अरुण मिश्रा ने बताया, 'दिसंबर 2024 तिमाही में हमने 11,284 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इबिट्डा हासिल किया है। कॉस्ट कम करने और तमाम बिजनेस सेगमेंट में प्रोडक्शन बढ़ाने पर हमारे रणनीतिक फोकस की वजह से हमें बेहतर परफॉर्मेंस हासिल करने में मदद मिली। हमने अपने एल्युमीनियम बिजनेस के इबिट्डा में सालाना 58 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की, जबकि जिंक इंडिया के बिजसने में 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। हमें आगामी तिमाहियों में भी बेहतर परफॉर्मेंस जारी रहने की उम्मीद है।'

वेदांता के CFO अजय गोयल का कहना था , ' इस तिमाही में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली और 11,284 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इबिट्डा हासिल हुआ। साथ ही, इबिट्डा मार्जिन भी काफी बेहतर यानी 34 पर्सेंट रहा। हमारा प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 70 पर्सेंट ग्रोथ के साथ 4,876 करोड़ रुपये रहा। हमारी सफलता की मुख्य वजह कॉस्ट कंट्रोल, वॉल्यूम ग्रोथ और कमोडिटी की कीमतों में नरमी रही।'


हाल में कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अपग्रेड हुई है। साथ ही, डीमर्जर प्रोसेस भी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वेदांता ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 613 किलो टन का रिकॉर्ड एल्युमीनियम प्रोडक्शन हासिल किया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 31 जनवरी को वेदांता का शेयर 2.07 पर्सेंट की बढ़त के साथ रुपये 441.40 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।