Wipro Q2 Preview: देश में दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम शुरू हो गया है। आईटी दिग्गज टीसीएस ने कल अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है जो उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं। अब सभी की नजरें Wipro और HCL Tech के नतीजों पर लगी हुई हैं। कल यानी 12 अक्टूबर को इन दोनों कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। मार्केट एनालिस्टों का अनुमान है कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में Wipro की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिलेगी। कंपनी के सभी वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ दिखने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
Moneycontrol की तरफ से 6 ब्रोकरों के बीच कराए गए पोल से निकल कर आया है कि सितंबर तिमाही में Wipro का कंसोलीडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 10 फीसदी का उछाल दिखा सकता है। लेकिन सालाना आधार पर इसमें 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 2815 करोड़ रुपए रह सकता है। इस पोल के मुताबिक सितंबर तिमाही में Wipro का कंसोलीडेटेड आय सालाना आधार पर 15.4 फीसदी की बढ़त के साथ 22693 करोड़ रुपए पर रह सकती है।
गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 2931 करोड़ रुपए पर रहा था। वहीं, इसी अवधि में कंसोलीडेटेड आय 19,668 करोड़ रुपए रही थी। इसी तरह वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही ( April-June 2022) में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 2560 करोड़ रुपए पर रहा था। वहीं, इसी अवधि में कंसोलीडेटेड आय 21528 करोड़ रुपए रही थी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए गाइडेंस देते हुए कहा था कि इस अवधि में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ (CC growth) 3-5 फीसदी के बीच रह सकती है। लेकिन Jefferies,Kotak Institutional Equities और ICICI Securities जैसे एनलिस्ट का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी की CC growth तिमाही आधार पर 4 फीसदी रह सकती है।
मार्जिन और Q3FY22 का गाइडेंस
बाजार जानकारों की राय है कि आईटी कंपनियों की मार्जिन अब बॉटम आउट हो रही है। अब ब्लूचिप कंपनियों के मार्जिन में यहां से सुधार दिखेगा। Jefferies का कहना है कि विप्रो के वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के मार्जिन में तिमाही आधार पर 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़त देखने को मिलेगी। वहीं, ICICI Securities को इसमें 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़त की उम्मीद है।
एनालिस्ट का ये भी मानना है कि कंपनी दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू ग्रोथ में 0-2 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस देगी। HDFC Securities और BNP Paribas दिसंबर तिमाही के लिए विप्रो का ग्रोथ गाइडेंस पर ज्यादा बुलिश हैं। HDFC Securities का कहना है कि दिसंबर तिमाही के लिए विप्रो का ग्रोथ गाइडेंस 1-3 फीसदी के बीच रहा सकता है। वहीं, BNP Paribas का मानना है कि दिसंबर तिमाही के लिए विप्रो का ग्रोथ गाइडेंस 2-4 फीसदी के बीच रहा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।