Yes Bank Q3 Results: यस बैंक (Yes Bank) ने आज यानी कि शनिवार 27 जनवरी को 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 231.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले 51.5 करोड़ रुपये रहा। इस लिहाज से कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 349.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हालांकि 231.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा बाजार के अनुमान से कमजोर रहा है। बाजार को तीसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा लगभग 415.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
