Get App

Zomato को मार्च तिमाही में 188 करोड़ का घाटा, पिछली तिमाही से 48% कम, रेवेन्यू में 70% की उछाल

Zomato Q4 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 187.6 करोड़ रुपये पर रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2023 पर 6:11 PM
Zomato को मार्च तिमाही में 188 करोड़ का घाटा, पिछली तिमाही से 48% कम, रेवेन्यू में 70% की उछाल
Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 78 करोड़ रुपये रहा

Zomato Q4 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार 19 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा 48 पर्सेंट कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। इस बीच कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 2,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,211.8 करोड़ रुपये था।

जोमैटो ने बताया कि उसका कारोबार (क्विक कॉमर्स बिजनेस को छोड़कर) ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के स्तर पर मार्च तिमाही में मुनाफे में आ गया। फूड डिलीवरी बिजनेस का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 78 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने अगली 4 तिमाहियों में अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस के साथ एडजस्टेड EBITDA और PAT (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) स्तर पर मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा है। जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी फूड डिलीवरी बिजनेस में प्रॉफिट बढ़ाकर और क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट) बिजनेस में घाटे को कम करके अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें