Zomato Q4 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार 19 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा 48 पर्सेंट कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। इस बीच कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 2,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,211.8 करोड़ रुपये था।