Credit Cards

Dish TV के मैनेजिंग डायरेक्टर जवाहर लाल गोयल को छोड़ना पड़ा अपना पद, EGM में नहीं मिल पाया जरूरी वोट

डिश टीवी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर यस बैंक लंबे समय से जवाहर गोयल को मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटाने की मांग कर रही थी

अपडेटेड Jun 24, 2022 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
जवाहर लाल गोयल कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे

डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) ने अपना पद छोड़ दिया है। कंपनी के शेयरधारकों ने उन्हें दोबारा MD पद पर नियुक्त होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि गोयल अभी कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद पर बनेंगे रहेंगे।

डिश टीवी ने शुक्रवार को अपने शेयरधारकों की एक एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई थी। मीटिंग में जवाहर गोयल को दोबारा मैनेजिंग डायरेक्टर पर पर नियुक्त करने सहित कुल तीन प्रस्ताव रखे गए। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि जवाहर गोयल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को जरूरी बहुमत नहीं मिल पाया।

वोटिंग नतीजों से पता चलता है कि कंपनी के 21 फीसदी शेयरधारकों ने जवाहर गोयल के पक्ष में वोट दिया, वहीं 78.9 फीसदी शेयरधारकों ने उनके दोबारा नियुक्ति के खिलाफ में वोट दिया।


यह भी पढ़ें- Taking Stock : हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में अच्छी तेजी, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

इससे पहले डिश टीवी के प्रमोटरों की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर मांग की थी वह डिश टीवी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर यस बैंक को इस ईजीएम में वोट डालने से रोकने का आदेश दे। हालांकि कोर्ट ने बीते 23 जून को उनकी याचिका खारिज कर दी थी। यस बैंक लंबे समय से जवाहर गोयल को मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटाने की मांग कर रही थी।

जवाहर गोयल का कार्यकाल मार्च में खत्म हुआ था और उन्होंने शेयरहोल्डरों से तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए मंजूरी मांगी थी।

यस बैंक और डिश टीवी के बीच विवाद की शुरुआत साल 2020 में हुई, जब डिश टीवी ने 1,000 करोड़ रुपये के राइस इश्यू को मंजूरी दी। यस बैंक ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए डिश टीवी के बोर्ड के नए सिरे से गठन की मांग की थी। यस बैंक ने जवाहर गोयल को एमडी पद से हटाने के अलावा रश्मि अग्रवाल, भगवान दास नारंग, शंकर अग्रवाल और अशोक मथाई कुरियन को भी बोर्ड से हटाने की मांग की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।