Get App

IndusInd Bank के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने दिया इस्तीफा, ₹1960 करोड़ का 'नुकसान' है वजह

IndusInd Bank के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। बैंक में डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग से 1,960 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसकी वजह से खुराना ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:22 PM
IndusInd Bank के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने दिया इस्तीफा, ₹1960 करोड़ का 'नुकसान' है वजह
इंडसइंड बैंक ने कहा कि उसने 1 अप्रैल 2024 से आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स को बंद कर दिया है।

 

IndusInd Bank के डिप्टी CEO और Whole Time Director अरुण खुराना ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा बैंक में उस अकाउंटिंग गड़बड़ी के बीच आया है, जिसमें 1,960 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

अरुण खुराना ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, "हाल ही में बैंक में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। इसमें बैंक ने आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग के चलते लाभ-हानि खाते (P&L) पर प्रतिकूल प्रभाव को स्वीकार किया है। चूंकि मैं ट्रेजरी फ्रंट ऑफिस फंक्शन का पर्यवेक्षण कर रहा था। साथ ही पूरे समय निदेशक, डिप्टी सीईओ और बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन का हिस्सा था, इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।"

अरुण खुराना ने आगे लिखा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से सौंपने में मदद करेंगे ताकि ट्रांजिशन प्रोसेस आसान हो सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें