ट्विटर (Twitter) के पूर्व CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया है। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया, जब एलॉन मस्क (Elon Musk) और प्लेटफॉर्म के बीच में ठनी है। मस्क कंपनी से प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक या स्पैम अकाउंट की असल संख्या बताने का दबाव बना रहे हैं।
जैक डोर्सी के ट्विटर बोर्ड से बाहर निकलने का मतलब है कि अब उनका सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी से कोई लेनादेना नहीं है और इससे अब वह पूरी तरह बाहर निकल चुके हैं।
कुछ महीनों पहले ही उन्होंने ट्विटर के CEO का पद त्याग दिया था। उनकी जगह भारतीय मूल के एक तकनीकी विशेषज्ञ पराग अग्रवाल ने ली थी। पराग उस समय कंपनी के CTO थे।
फिर से बोर्ड में शामिल होने के लिए नहीं हुए खड़े
डोर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था। उस समय, ट्विटर ने बताया था कि डोर्सी "2022 स्टॉकहोल्डर्स की बैठक में अपना कार्यकाल खत्म होने तक" बोर्ड में बने रहेंगे।
Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड मेंबर के रूप में डोर्सी का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया। इसके बाद डोर्सी शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक में ट्विटर के बोर्ड में फिर से चुने जाने के लिए खड़े नहीं हुए।
CEO का पद छोड़ते वक्त डोर्सी ने कहा था, "मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने फाउंडर्स को छोड़ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। ट्विटर के CEO के रूप में पराग पर मुझे पूरा भरोसा है। पिछले 10 सालों में उनके काम से काफी अच्छे बदलाव आए हैं। अब यह उनका लीड करने का समय है।"
इस बीच मस्क के ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील भी चर्चाओं में रही। इस दौरान खबर ये भी थी कि मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद जैक डोर्सी फिर से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े सकते हैं। हालांकि, डोर्सी ने इन खबरों का खंडन करते हुआ कहा कि वह अब दोबारा ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे।
ट्विटर बोर्ड ने एक मेंबर को बाहर करने के लिए की वोटिंग
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को शेयरहोल्डर्स की बैठक में ट्विटर के बोर्ड ने बोर्ड के सदस्य और मस्क के सहयोगी इगॉन डरबन को बोर्ड से बाहर करने के लिए वोटिंग की। डरबन प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक के Co-CEO हैं।
एलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील पर फिलहाल रोक लगा दी है। उनकी मांग है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक और स्पैम अकाउंट्स सही संख्या सामने रखे।
एलॉन मस्क के ट्विटर की 100% हिस्सेदारी खरीदने की इस योजना का डोर्सी ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि केवल Tesla के CEO ही हैं, जो प्लेटफॉर्म पर बदलाव ला सकते हैं।
जैक डोर्सी के ट्विटर बोर्ड से बाहर निकलने से, आधिकारिक तौर पर अब कंपनी का कोई फाउंडर नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्विटर के दोनों फाउंडर अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से अलग हो चुके हैं।