Elon Musk ने Twitter Deal के लिए रिवाइज्ड प्लान पेश किया, शेयर उछले

ट्विटर के फेक अकाउंट्स को लेकर उनके नाराजगी जताने के बाद इस डील के पूरा होने को लेकर संदेह पैदा हो गया था। मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया है

अपडेटेड May 26, 2022 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
मस्क ने रेगुलेटर को ट्विटर के फाइनेंसिंग प्लान में बदलाव के बारे में बताया है। इसके मुताबिक, वह अब इस डील के लिए बैंकों से कम कर्ज लेंगे।

Tesla के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter Deal) को खरीदने के लिए पैसे जुटाने के अपने प्लान (Financing Plan) में बदलाव किया है। इससे बुधवार को ट्विटर के शेयरों में उछाल आया। इससे यह संकेत मिला कि मस्क ट्विटर को खरीदने के प्लान को लेकर सीरियस हैं।

ट्विटर के फेक अकाउंट्स को लेकर उनके नाराजगी जताने के बाद इस डील के पूरा होने को लेकर संदेह पैदा हो गया था। मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : US Fed पर नहीं रहा इनवेस्टर्स का भरोसा, दिग्गज निवेशक Bill Ackman ने बताई Stock Markets में गिरावट की यह वजह


डील के फाइनेंसिंग प्लान में बदलाव का असर बुधवार को ट्विटर के शेयरधारकों की सालाना बैठक पर पड़ा। हालांकि, शेयरहोल्डर्स ने सीधे तौर पर इस डील के बारे में चर्चा नहीं की। बुधवार को ट्विटर का शेयर 3.9 फीसदी उछलकर 37.16 डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले कुछ हफ्तो में ट्विटर के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था।

मस्क ने रेगुलेटर को ट्विटर के फाइनेंसिंग प्लान में बदलाव के बारे में बताया है। इसके मुताबिक, वह अब इस डील के लिए बैंकों से कम कर्ज लेंगे। अब वह 6.25 अरब डॉलर कम कर्ज लेंगे। इसका मतलब है कि उन्हें अब यह रकम खुद जुटानी होगी। वह ट्विटर के कुछ शेयर दूसरे इनवेस्टर्स को अलॉट कर यह अमाउंट जुटा सकते हैं। इससे इस डील में इक्विटी की हिस्सेदारी बढ़कर 33.5 अरब डॉलर हो जाएगी। तीन हफ्ते पहले उन्होंने जो फाइनेंशियल प्लान पेश किया था, उसमें डील में इक्विटी की हिस्सेदारी 27.25 अरब डॉलर थी।

टेस्ला के सीईओ ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को जो प्लान सौंपा है, उसमें यह नहीं बताया गया है कि मस्क अतिरिक्त शेयरों के अलॉटमेंट से किस तरह ज्यादा रकम जुटाएंगे। लेकिन इसमें यह बताया गया है कि मस्क अपने दोस्त और ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को ट्विटर के शेयर खरीदने के लिए मना रहे हैं।

डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर हैं। अभी ट्विटर में उनकी 2.4 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ डॉलर है। अभी मस्क की ट्विटर में करीब 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 2.7 अरब डॉलर है। बुधवार (25 मई) ट्विटर के बोर्ड में डोर्सी का आखिरी दिन था। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 26, 2022 9:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।