Tesla के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter Deal) को खरीदने के लिए पैसे जुटाने के अपने प्लान (Financing Plan) में बदलाव किया है। इससे बुधवार को ट्विटर के शेयरों में उछाल आया। इससे यह संकेत मिला कि मस्क ट्विटर को खरीदने के प्लान को लेकर सीरियस हैं।
ट्विटर के फेक अकाउंट्स को लेकर उनके नाराजगी जताने के बाद इस डील के पूरा होने को लेकर संदेह पैदा हो गया था। मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया है।
डील के फाइनेंसिंग प्लान में बदलाव का असर बुधवार को ट्विटर के शेयरधारकों की सालाना बैठक पर पड़ा। हालांकि, शेयरहोल्डर्स ने सीधे तौर पर इस डील के बारे में चर्चा नहीं की। बुधवार को ट्विटर का शेयर 3.9 फीसदी उछलकर 37.16 डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले कुछ हफ्तो में ट्विटर के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था।
मस्क ने रेगुलेटर को ट्विटर के फाइनेंसिंग प्लान में बदलाव के बारे में बताया है। इसके मुताबिक, वह अब इस डील के लिए बैंकों से कम कर्ज लेंगे। अब वह 6.25 अरब डॉलर कम कर्ज लेंगे। इसका मतलब है कि उन्हें अब यह रकम खुद जुटानी होगी। वह ट्विटर के कुछ शेयर दूसरे इनवेस्टर्स को अलॉट कर यह अमाउंट जुटा सकते हैं। इससे इस डील में इक्विटी की हिस्सेदारी बढ़कर 33.5 अरब डॉलर हो जाएगी। तीन हफ्ते पहले उन्होंने जो फाइनेंशियल प्लान पेश किया था, उसमें डील में इक्विटी की हिस्सेदारी 27.25 अरब डॉलर थी।
टेस्ला के सीईओ ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को जो प्लान सौंपा है, उसमें यह नहीं बताया गया है कि मस्क अतिरिक्त शेयरों के अलॉटमेंट से किस तरह ज्यादा रकम जुटाएंगे। लेकिन इसमें यह बताया गया है कि मस्क अपने दोस्त और ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को ट्विटर के शेयर खरीदने के लिए मना रहे हैं।
डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर हैं। अभी ट्विटर में उनकी 2.4 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ डॉलर है। अभी मस्क की ट्विटर में करीब 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 2.7 अरब डॉलर है। बुधवार (25 मई) ट्विटर के बोर्ड में डोर्सी का आखिरी दिन था। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।