Tata Consultancy Services (TCS) की कमान अब के कृतिवासन (K Krithivasan) संभालेंगे। वह कंपनी में Rajesh Gopinathan की जगह लेंगे। गोपीनाथन ने 16 मार्च को कंपनी के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया। कृतिवासन टीसीएस में नए नहीं हैं। सीईओ बनने से पहले वह कंपनी के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, BFSI के ग्लोबल हेड थे। यह टीसीएस का सबसे बड़ा और सबसे अहम वर्टिकल है। कंपनी के रेवेन्यू, डील और बिजनेस में इसकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। TCS इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी भी है। गोपीनाथन के इस्तीफे की खबर 16 मार्च को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद आई।
34 साल टीसीएस में काम कर चुके हैं
कृतिवासन 34 साल से ज्यादा समय से टीसीएस में हैं। उन्होंने 1989 में इस कंपनी में नौकरी शुरू की थी। उन्होंने कंपनी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। इनमें डिलीवरी, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लार्ज प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स शामिल हैं। उन्होंने एक तरह से अब तक का अपना पूरा करियर TCS में बिताया है। इस मामले में उनके और गोपीनाथन के बीच समानता है। कृतिवासन का टीसीएस के रेवेन्यू में करीब 35-40 फीसदी योगदान रहा है, जो BFSI सेगमेंट से आता है।
कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं
बतौर प्रेसिडेंट कृतिवासन ग्रोथ स्ट्रेटेजीज की प्लानिंग और एग्जिक्यूशन, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट, कस्टमर माइंडशेयर इन्हैंसमेंट और मार्केट पॉजिशनिंग के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कई बड़े क्लाइंट्स की मदद डिजिटल ट्रान्सफॉर्मेशन, मैनेजमेंट साइकिल एक्सेलरेशन में चेंज, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन के बाद वैल्यू हासिल करने और आईटी प्रोग्राम गवर्नेंस स्थापित करने में की है।
कोयंबतूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई
टीसीएस के नए सीईओ TCS Iberoamerica, TCS Ireland और टीसीएस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस एजी के सुपरवायजरी बोर्ड में भी शामिल हैं। उन्होंने कोयंबतूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैक्निकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसी संस्थान से टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी पढ़ाई की है। कृतिवासन ने मास्टर्स की डिग्री IIT कानपुर से 1987 में इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग में ली है।
चूंकि गोपीनाथन के इस्तीफे की खबर स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद 16 मार्च को आई, इसलिए इसके शेयरों पर इस खबर का असर 17 मार्च को दिखेगा। 16 मार्च को टीसीएस का शेयर 0.53 फीसदी गिरकर 3,182 रुपये पर बंद हुआ।