Get App

LIC ने रचा इतिहास, 24 घंटे में बेची करीब 6 लाख बीमा पॉलिसी; गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ कीर्तिमान

LIC ने 20 जनवरी 2025 को 'मैड मिलियन डे' पर 24 घंटे में 5.88 लाख जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि ने कंपनी के एजेंट नेटवर्क और सेवा क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रमाणित किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 3:53 PM
LIC ने रचा इतिहास, 24 घंटे में बेची करीब 6 लाख बीमा पॉलिसी; गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ कीर्तिमान
LIC के मुताबिक, इस रिकॉर्ड को मुमकिन बनाया उसके 4,52,839 एजेंटों ने।

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने बीमा क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। सरकारी बीमा कंपनी 20 जनवरी 2025 को 'मैड मिलियन डे' के मौके पर LIC ने महज 24 घंटे में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेची हैं। यह कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है।

LIC के मुताबिक, इस रिकॉर्ड को मुमकिन बनाया उसके 4,52,839 एजेंटों ने। उन्होंने देशभर में सामूहिक रूप से यह उपलब्धि हासिल की। कंपनी ने इसे बीमा इंडस्ट्री में एजेंट प्रोडक्टिविटी और सार्वजनिक भागीदारी का एक नया वैश्विक मानक बताया है।

‘मैड मिलियन डे’ की पहल

इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ मोहंती की अपील से हुई थी। उन्होंने प्रत्येक एजेंट से अनुरोध किया था कि 20 जनवरी को कम से कम एक बीमा पॉलिसी जरूर पूरी करें। इसे 'मैड मिलियन डे' नाम दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें