Get App

NTPC Q4 Results: NTPC का नेट प्रॉफिट 258% बढ़कर 4479 करोड़ रुपये हुआ, इतना फाइनल डिविडेंड देगी कंपनी

Q4 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 258% बढ़कर 4479 करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2021 पर 4:53 PM
NTPC Q4 Results: NTPC का नेट प्रॉफिट 258% बढ़कर 4479 करोड़ रुपये हुआ, इतना फाइनल डिविडेंड देगी कंपनी

सरकारी इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) मे मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। Q4 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 258% बढ़कर 4479 करोड़ रुपये हो गया है।

जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1252 करोड़ रुपये रहा था। Q4 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में भले ही जबरदस्त तेजी आई हो, लेकिन कंपनी का रेवेन्यू 2.5% घटकर 26,567 करोड़ रुपये रहल गया है तो पिछले साल की समान तिमाही में 27,247 करोड़ रुपये था।

जबकि पूरे वित्त वर्ष य़ानी FY21 में NTPC का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 13,769 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में सेगमेंट-वाइज कंपनी का रेवेन्यू पावर जनरेशन से 26,418 करोड़ रुपये रहा, जबकि अन्य श्रोतों से कंपनी को 1446 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला।

...तो इस वजह से मार्केट एक्सपर्ट्स HDFC बैंक सहित इन 5 Blue Chip Stocks पर बुलिश हैं, 1 महीने में मिलेगा 12% तक रिटर्न

इतना डिविडेंड देगी कंपनी

NTPC ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 3.15 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह फाइनल डिविडेंड कंपनी द्वारा फरवरी में घोषित किए गए 3 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।

Adani Group की कंपनियों के Shares धड़ाम होने की वजह एनालिस्ट कवरेज कम होना तो नहीं? जानें क्यों कम है कवरेज

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें