नायका फाउंडर फाल्गुनी नायर अब पेटीएम के विजय शेखर शर्मा से पांच गुना अमीर बनीं

फाल्गुनी नायर अब हुरून की ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल हो गई हैं। यह लिस्ट बुधवार को जारी की गई। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट में फाल्गुनी नायर 579वीं पायदान पर हैं। फोर्ब्स ने उनका नेटवर्थ 4.9 अरब डॉलर बताया है

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
फाल्गुनी इनवेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं। उन्होंने 2012 में नायका की स्थापना की थी। उसके बाद नायका के फोन अप्लिकेशन को बहुत लोकप्रियता मिली। नवंबर 2021 में नायका ने खुद को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट कराया।

नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Phalguni Nayar) इंडिया की सबसे अमीर सेल्फ-मेड वुमन बिलियनेयर बन गई हैं। इसमें स्टॉक मार्केट में उनकी कंपनी की लिस्टिंग का बड़ा हाथ है। नायका का शेयर पिछले साल लिस्ट हुआ था। यह शेयर शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। गुरुवार को नायका के शेयर का प्राइस सुबह 10:30 बजे 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 1518 रुपये था।

फाल्गुनी नायर अब हुरून की ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल हो गई हैं। यह लिस्ट बुधवार को जारी की गई। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट में फाल्गुनी नायर 579वीं पायदान पर हैं। फोर्ब्स ने उनका नेटवर्थ 4.9 अरब डॉलर बताया है।

नायर का नेटवर्थ अब पेटीएम के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) विजय शेखर शर्मा के मुकाबले चार गुना हो गया है। फोर्ब्स ने शर्मा का नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर बताया है। पिछले चार महीने में पेटीएम के शेयर में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।


यह भी पढ़ें : Paytm Share Updates: एनालिस्ट ने पेटीएम शेयर का टारगेट प्राइस घटाया, जानिए कितना हो जाएगा इसका भाव

फाल्गुनी इनवेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं। उन्होंने 2012 में नायका की स्थापना की थी। उसके बाद नायका के फोन अप्लिकेशन को बहुत लोकप्रियता मिली। नवंबर 2021 में नायका ने खुद को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट कराया। इसके शेयर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नायका की पेरेंट कंपनी है।

नायका का आईपीओ पिछले साल अक्टूबर के आखिर में आया था। कंपनी ने आईपीओ में एक शेयर का भाव 1125 रुपये तय किया था। यह शेयर 11 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। इसने इनवेस्टर्स का पैसा लिस्टिंग के दिन दोगुना कर दिया। इसकी लिस्टिंग 2213 रुपये के प्राइस पर हुई थी। लेकिन, उसके बाद से इसका प्राइस गिरा है।

शेयर बाजार में लिस्ट कराने वाली नायका पहली ऐसी यूनिकॉर्न है, जिसकी कमान एक महिला के हाथ में है। इसके पोर्टफोलियो में कई तरह के ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स हैं। इसने नायका फैशन के नाम से क्लोदिंग में भी कदम रखा है। इस ब्रांड से हजारों इनफ्लूएंशर्स जुड़े हैं।

इंडिया का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इसके 2020 से 2025 के बीच दोगुना हो जाने की उम्मीद है। इस तरह इस मार्केट की वैल्यू करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2022 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।