PNB Q4 Results: सरकारी बैंक का मुनाफा 52% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान; लेकिन चिंता की भी है बात

PNB Q4 Results: PNB का मार्च तिमाही मुनाफा 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ पहुंचा। सरकारी बैंक ने ₹2.90 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। हालांकि, खराब लोन और कमजोर कमाई का अनुमान चिंता बढ़ा रहे हैं।

अपडेटेड May 07, 2025 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
बैंक की कुल खराब लोन की दर (Gross NPA) दिसंबर के 4.09% से घटकर मार्च में 3.85% पर आ गई।

PNB Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। सरकारी बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ पहुंच गया। मुनाफे में यह उछाल बैंक की दूसरी कमाई (other income) और कम खर्चों की वजह से हुआ है।

ब्याज से कमाई में हल्की बढ़त

PNB की मुख्य कमाई यानी ब्याज से होने वाली आय (Net Interest Income) सालभर में 3.8% बढ़कर ₹10,757 करोड़ हो गई। इसके साथ-साथ दूसरी कमाई भी ₹4,716 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹4,248 करोड़ थी।


प्रोविजनिंग घटी, पर नए खराब लोन बढ़े

PNB ने मार्च तिमाही में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) यानी फंसे लोन के लिए ₹588 करोड़ की प्रोविजनिंग की थी। यह पिछले साल इसी समय ₹1,958 करोड़ थी। इसका मतलब कि प्रोविजनिंग में काफी कमी आई है।

हालांकि, नए खराब लोन (slippages) बढ़कर ₹3,001 करोड़ हो गए, जो दिसंबर तिमाही में ₹1,774 करोड़ थे। राइट-ऑफ यानी जो लोन वापस नहीं आ पाए, वह भी ₹2,129 करोड़ तक पहुंच गए।

एसेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार

बैंक की कुल खराब लोन की दर (Gross NPA) दिसंबर के 4.09% से घटकर मार्च में 3.85% पर आ गई। इसका मतलब कि बैंक की लोन वसूली की स्थिति थोड़ी सुधरी है। शुद्ध खराब लोन (Net NPA) भी 0.41% से घटकर 0.4% हो गया।

डिविडेंड का ऐलान

Punjab National Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.90 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह राशि बैंक के प्रत्येक ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 145% के बराबर है। यह आगामी AGM (Annual General Meeting) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

सुस्त हो सकती है रफ्तार

  • PNB का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में उसका ऑपरेटिंग मुनाफा सिर्फ 8% से 9% तक बढ़ सकता है, जो पिछले साल 10% से 12% था।
  • लोन देने की रफ्तार (credit growth) 11%–12% और जमा में बढ़ोतरी (deposit growth) 9%–10% रहने की उम्मीद है।
  • क्रेडिट कॉस्ट यानी लोन से जुड़े रिस्क पर खर्च 0.5% से नीचे रहने का अनुमान है, जबकि पहले यह 0.25%–0.3% माना गया था।

PNB के शेयरों का हाल

नतीजों के बाद PNB का शेयर 0.50% गिरकर 94.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल के दौरान बैंक का शेयर 23.14% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में अब तक PNB ने 8.44% का रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर अपने 52 वीक के हाई यानी 138 रुपये से करीब 32% नीचे ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Mouri Tech IPO: IT कंपनी ने फिर बनाया लिस्ट होने का मन, ₹1500 करोड़ जुटाने के लिए जमा किया ड्राफ्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 07, 2025 7:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।