PNB Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। सरकारी बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ पहुंच गया। मुनाफे में यह उछाल बैंक की दूसरी कमाई (other income) और कम खर्चों की वजह से हुआ है।
ब्याज से कमाई में हल्की बढ़त
PNB की मुख्य कमाई यानी ब्याज से होने वाली आय (Net Interest Income) सालभर में 3.8% बढ़कर ₹10,757 करोड़ हो गई। इसके साथ-साथ दूसरी कमाई भी ₹4,716 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹4,248 करोड़ थी।
प्रोविजनिंग घटी, पर नए खराब लोन बढ़े
PNB ने मार्च तिमाही में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) यानी फंसे लोन के लिए ₹588 करोड़ की प्रोविजनिंग की थी। यह पिछले साल इसी समय ₹1,958 करोड़ थी। इसका मतलब कि प्रोविजनिंग में काफी कमी आई है।
हालांकि, नए खराब लोन (slippages) बढ़कर ₹3,001 करोड़ हो गए, जो दिसंबर तिमाही में ₹1,774 करोड़ थे। राइट-ऑफ यानी जो लोन वापस नहीं आ पाए, वह भी ₹2,129 करोड़ तक पहुंच गए।
एसेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार
बैंक की कुल खराब लोन की दर (Gross NPA) दिसंबर के 4.09% से घटकर मार्च में 3.85% पर आ गई। इसका मतलब कि बैंक की लोन वसूली की स्थिति थोड़ी सुधरी है। शुद्ध खराब लोन (Net NPA) भी 0.41% से घटकर 0.4% हो गया।
Punjab National Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.90 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह राशि बैंक के प्रत्येक ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 145% के बराबर है। यह आगामी AGM (Annual General Meeting) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
नतीजों के बाद PNB का शेयर 0.50% गिरकर 94.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल के दौरान बैंक का शेयर 23.14% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में अब तक PNB ने 8.44% का रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर अपने 52 वीक के हाई यानी 138 रुपये से करीब 32% नीचे ट्रेड कर रहा है।