Mouri Tech IPO: IT सॉल्यूशंस और सर्विसेज फर्म मौरी टेक एक बार फिर अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दोबारा जमा कर दिए गए हैं। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इससे पहले, कंपनी ने सितंबर 2024 में अपने IPO पेपर जमा किए थे। फिर दिसंबर 2024 में बिना कोई कारण बताए ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिए थे।
5 मई को दाखिल किए गए अपने नए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में, मौरी टेक ने IPO में नए शेयर बेचकर 250 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,250 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाने की तैयारी है।
OFS में शेयर बेचने वालों में प्रमोटर सुजय पटुरु और अनिल रेड्डी येरामरेड्डी शामिल हैं। ये 726.30 करोड़ और 370.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, एक मौजूदा शेयरधारक श्रीनिवासु राव संदका 153.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाले हैं। कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
Mouri Tech के IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल इसकी सहायक कंपनी एमटी यूएसए में निवेश, कर्ज के रिपेमेंट, अज्ञात अधिग्रहणों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग, और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी "एआई फर्स्ट" अप्रोच के साथ सर्विसेज देती है। यह उन ग्राहकों को सर्विसेज प्रदान करती है, जो बिजनेस सर्विसेज, एनर्जी और यूटिलिटीज, नॉन-प्रॉफिट और पब्लिक सेक्टर, प्रोफेशनल सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी, मीडिया और मनोरंजन, मैन्युफैक्चरिंग, लाइफ साइंसेज, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन जैसे उद्योगों में काम करते हैं। कंपनी की मौजूदगी यूएसए, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और भारत में है।
दिसंबर 2024 तक मैरी टेक के कर्मचारियों की संख्या 2,983 थी। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इसके पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। IPO बंद होने के बाद इक्विटी शेयरों को NSE और BSE पर लिस्ट कराने का प्लान है।