रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के अवाडा ग्रुप (Avaada Group) ने समूह की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के 4,000-5,000 करोड़ रुपये के IPO की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि ग्रुप ने इस IPO को मैनेज करने के लिए कई इनवेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म्स से कॉन्टैक्ट किया है। अवाडा ग्रुप को वेलस्पन एनर्जी के पूर्व को-फाउंडर विनीत मित्तल ने शुरू किया है। कंपनी में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म ब्रुकफील्ड का भी पैसा लगा हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि IPO से जुटाए जाने वाले पैसों में से ज्यादातर का इस्तेमाल ग्रुप के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान की फंडिंग के लिए किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य में 5 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को शुरू करना शामिल है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि चूंकि सौदा बहुत शुरुआती चरण में है, इसलिए आगे चलकर योजनाओं में बदलाव हो सकता है। कई सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर्स ऐसे हैं जिन्होंने या तो साल 2024 में IPO के जरिए पैसे जुटाए या फिर IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुके हैं।
कितना दिग्गज है अवाडा ग्रुप
क्लीन एनर्जी सेक्टर में अवाडा समूह की मौजूदगी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन, ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया जैसे क्षेत्रों में है। मार्च में कंपनी ने उत्तर प्रदेश के दादरी में 1.5 गीगावाट की सोलर मॉड्यूल गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया। साथ ही ग्रेटर नोएडा में 5 गीगावाट की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की नींव रखी। वर्तमान में, कंपनी प्रतिदिन 5,800 सोलर मॉड्यूल का निर्माण कर रही है।
अप्रैल में अवाडा ने दो प्रोजेक्ट्स- पवना फल्यान (2,400 मेगावाट) और सिरसाला (1,200 मेगावाट) के माध्यम से 3,650 मेगावाट की पंप हाइड्रो स्टोरेज क्षमता विकसित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक MoU साइन किया। इसमें ₹15,100 करोड़ का निवेश शामिल है। कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ ₹50,000 करोड़ के निवेश के लिए एक MoU किया है, जिसमें 6,000 मेगावाट सोलर एनर्जी, 700 मेगावाट विंड एनर्जी, 2,100 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और 2,000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स का विकास शामिल है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।