Get App

RIL Q3: मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा, जियो का ARPU अनुमान से रहा बेहतर

31 दिसंबर 2020 को समाप्त इस तिमाही में कंपनीी का मुनाफा 13101 करोड़ रुपये रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2021 पर 5:48 PM
RIL Q3: मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा, जियो का ARPU अनुमान से रहा बेहतर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2020 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13101 करोड़ रुपये रहा है। जिसके 12600 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9567 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की आय 1.18 लाख करोड़ रुपये रही है। इसके 1.26 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी की आय 1.11 लाख रुपये रही थी। 

तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 21566 करोड़ रुपये रहा है। इसके 22100 करोड़ रुपये रहने के अनुमान था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी का EBITDA 18945 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 18.3 फीसदी रही है। इसके 17.4 फीसदी रहने का अनुमान था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 17 फीसदी रहा था।

कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 40.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की इस ग्रोथ में O2C, रिटेल और डिजिटल कारोबार में आई जोरदार ग्रोथ का सबसे अहम योगदान रहा है।

रिलायंस जियो

दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में रिलायंस जियो का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। इस अवधि में तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 15.5 फीसीद की ग्रोथ देखने को मिली है। इस तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा 3489 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इसकी आय तिमाही आधार 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19475 करोड़ रुपये रही है।

तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो का ARPU (प्रति उपभोक्ता औसत कमाई) 151 रुपये प्रति महीने रही है। यह 149 से 150 रुपये के अनुमान से ज्यादा रही है। तीसरी तिमाही के दौरान रिलायंस जियो ने 2.51 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर 2020 तक रिलायंस जियो का कुल कस्टमर बेस 14.08 करोड़ पर पहुंच गया है। तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो का EBITDA में तिमाही आधार पर 6.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 8483 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं इसका EBITDA मार्जिन करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 45.6 फीसदी पर रहा है।

कंपनी के नतीजे जारी होने के इस मौके पर RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि एक ऐसे समय जब भारतीय इकोनॉमी फिर से ग्रोथ के रास्ते पर जाती दिख रही है। हम इस बात को लेकर खुशी महसूस कर रहे हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में देश के ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि O2C, रिटेल सेगमेंट और डिजिटल सर्विस कारोबार में जबरदस्त रिवाइवल के चलते कंपनी ने तीसरी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस समय डिजिटल क्रांति के दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है। इस बढ़त को बनाए रखने के लिए रिलायंस जियो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नई पीढ़ी की तकनीकी और देश में विकसित 5G को विकसित करने और देश भर में ये सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए फोकस बनाए रखेगी। कंपनी इन सेवाओं को किफायती बनाने और आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने  आगे कहा कि रिलायंस जियो की 5G सेवाएं आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करेंगी।   



(डिस्केलमर- हिंदी मनीकंट्रोल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है। नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है।)
 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें