NLC India Q4 Results: सरकारी माइनिंग और पावर कंपनी NLC India Ltd (NLCIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 323% की सालाना वृद्धि के साथ ₹482 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹114 करोड़ था।