Get App

NLC India Q4 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

NLC India Q4 Results: सरकारी कंपनी NLC India का चौथी तिमाही में मुनाफा 323% उछलकर ₹482 करोड़ पहुंचा। EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ। कंपनी ने ₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड प्रस्तावित किया है और राजस्थान में नया थर्मल पावर JV शुरू करने का ऐलान किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 6:52 PM
NLC India Q4 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
NLC India ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1.50 प्रति शेयर (15%) का अंतिम डिविडेंड प्रस्तावित किया है।

NLC India Q4 Results: सरकारी माइनिंग और पावर कंपनी NLC India Ltd (NLCIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 323% की सालाना वृद्धि के साथ ₹482 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹114 करोड़ था।

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

NLC India की ऑपरेटिंग इनकम 8.3% बढ़कर ₹3,836 करोड़ हो गई, जो कि एक साल पहले ₹3,540.6 करोड़ थी। वहीं, EBITDA में भी 43% की बढ़त के साथ यह ₹861.3 करोड़ रहा। पिछली तिमाही में यह ₹602 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 17% से बढ़कर 22.5% तक पहुंच गया, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार की झलक देता है।

डिविडेंड का तोहफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें