Get App

Jaya Bachchan: जया बच्चन के शादी वाले बयान पर मालिनी अवस्थी का चढ़ा पारा, तो Gen-Z ने भी बकवास न करने की दे दी सलाह

Jaya Bachchan: जया बच्चन इन दिनों अपने बयानों के चलते लाइम लाइट में छाई हुईं है। लोगों को उनका बेतुकी बातें बोलना रास नहीं हैं। हाल में उन्होंने शादी को आउटडेटेड बताय था। इस पर लोकगीत सिंगर मालिनी अवस्थी और Gen-Z ने रिएक्ट किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 1:23 PM
Jaya Bachchan: जया बच्चन के शादी वाले बयान पर मालिनी अवस्थी का चढ़ा पारा, तो Gen-Z ने भी बकवास न करने की दे दी सलाह
जया बच्चन के शादी वाले बयान पर मालिनी अवस्थी का चढ़ा पारा

Jaya Bachchan: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन ने बीते दिनों शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए थे। एक्ट्रेस और सांसद इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने शादी को ‘आउटडेटेड इंस्टीट्यूशन’ बताया था। उन्होंने कहा कि वे अपनी नाती नव्या नवेली नंदा की शादी नहीं कराना चाहतीं हैं। उन्होंने हंसते हुए इसे ‘दिल्ली का लड्डू’ कह दिया था। एक्ट्रेस बोलीं ‘खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो मुश्किल’।

जया ने कहा, ‘शादी एक कानूनी कॉन्ट्रैक्ट होता है, जो पति-पत्नी को सभी तरह के अधिकार देता है। लेकिन आज के जमाने में शादी करना जरूरी नहीं है। बस लाइफ एंजॉय करो।’ अब जया बच्चन के इस बयान पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने तंज कसा है। लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया है।

मालिनी ने कहा कि शादी की मजबूत नींव संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हैं। शादी पूरी तरह से फैमली वेल्यू के बारे में है, जो परिवार के सदस्यों का मोल बताती है और प्यार से रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सिर्फ शादी ही नहीं कोई भी रिश्ता समझ के ऊपर गहरा कमजोर बनता है। जब आप अहंकार को छोड़ देते हैं तो रिश्ता अपने आप सफल होने लगता है। मैं तो कहती हूं शादी जरूर करनी चाहिए और जल्दी से जल्दी बच्चे भी करने चाहिए।

वहीं Gen-Z ने भी इस बयान पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात कही हैं। उन्होंने कहा कि जया बच्चन का यह बयान उनका नजरिया है। आजकल यंग लोग करियर ओरिएंटेड हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शादी कभी आउटडेटेड हो ही नहीं सकती है। लेकिन हां कम उम्र में शादी करना आपको भारी पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें