Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली Akasa Air ने लॉन्च किया अपना लोगो, देखें वीडियो

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली Akasa Air ने बुधवारको अपने लोगो और टैगलाइन जारी किया

अपडेटेड Dec 22, 2021 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Akasa Air का टैगलाइन 'It's Your Sky' होगा, जिसका हिंदी अर्थ है- 'यह आपका आसमान है'

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली अकासा एयर (Akasa Air) ने बुधवार 22 दिसंबर को अपने 'लोगो (Logo)' और टैगलाइन जारी किए। देश की सबसे नई एयरलाइन ने आकाश के तत्वों से प्रेरित होकर 'राइजिंग A' थीम पर अपना लोगो बनाया है। साथ ही एयरलाइन ने अपना टैगलाइन भी जारी किया जो है-- 'It's Your Sky' मतलब यह आपका आसामान है।

Akasa Air कम बजट में फ्लाइट सर्विस मुहैया कराने वाली एयरलाइन है। एयरलाइन ने बताया कि उसकी टैगलाइन 'यह आपका आसामान है' दिखाता है कि एयरलाइन सभी भारतीयों के आसामान में उड़ने के सपने को पूरा करने के प्रतिबद्ध है, फिर चाहे वो किसी सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के हों।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "भारत के सबसे युवा और पर्यावरण के अनुकूल बेड़े के साथ, Akasa Air ब्रांड को स्पष्ट वादा है कि वह एक सभी भारतीयों को एक आरामदायक, विश्वसनीय और किफायती यात्रा का अनुभव मुहैया कराएगी।"'


एयरलाइन ने अपने नए ब्रांड के रंगों का भी प्रदर्शन किया, जो सनराइज ऑरेंज और पैशनेट पर्पल के मिक्स से बना था। Akasa Air ने अपने लोगो को लॉन्च करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं-

बता दें कि Akasa Air के संस्थापकों में जेट एयरवेज के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव विनय दुबे और इंडिगो एयरलाइन के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष भी शामिल हैं। Akasa Air ने हाल ही में विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग को 72 '737 Max' विमानों का ऑर्डर दिया है। विमान की पहली डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।