Get App

RIL AGM: मुकेश अंबानी ने सऊदी अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया

मुकेश अंबानी ने कहा कि यासिर अल-रुमायन रिलायंस के बोर्ड में शामिल हो गए हैं और इसी के साथ रिलायंस का अंतरराष्ट्रीयकरण शुरू हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2021 पर 11:00 AM
RIL AGM: मुकेश अंबानी ने सऊदी अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने ऐलान किया कि कंपनी के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन यासिर अल-रुमायन  (Yasir Al-Rumayyan) को शामिल कर लिया है। यासिर इंडिपेंडेट डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के बोर्ड में शामिल किए गए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 44वीं सालाना आम बैठक है। यह बैठक वर्चुअल हो रही है। इसी में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसका ऐलान किया।

मुकेश अंबानी ने कहा, "यासिर अल-रुमायन रिलायंस के बोर्ड में शामिल हो गए हैं और इसी के साथ रिलायंस का अंतरराष्ट्रीयकरण शुरू हो गया है।"

2019 के सालाना आम बैठक में रिलायंस ने ऐलान किया था कि वह ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचगी। इस डील में गुजरात के जामनगर की दो ऑयल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल एसेट्स शामिल हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें