सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर Walgreens Boots Alliance Inc के इंटरनेशनल ड्रग स्टोर यूनिट की खरीद के लिए बोली लगाने की संभावना तलाश रही है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर Walgreens Boots Alliance Inc के इंटरनेशनल ड्रग स्टोर यूनिट की खरीद के लिए बोली लगाने की संभावना तलाश रही है।
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम की गोपनीयता बनाए रखने के शर्त पर बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बूट चेन (Boots chain) के अधिग्रहण के लिए जांच पड़ताल के प्रारंभिक चरण में है। कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि यह अधिग्रहण उसके लिए कितना सही या फायदेमंद होगा।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी इन दिनों अपने परंपरागत रिफाइनिंग आधारित कारोबारी समूह के अलावा दूसरे सेक्टरों में भी कारोबार के अच्छे मौके की तलाश में नजर आ रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य भारत के 1 अरब से ज्यादा उपभोक्ताओं को कंपनी के कारोबार के दायरे में लाना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने इस लक्ष्य के तहत यूरोप में भी मौके तलाश रही है। इसमें यूरोप का टेलिकॉम सेक्टर भी शामिल है।
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी बिक्री के लिए Boots की वैल्यू 7 अरब पाउंड यानी 9.1 अरब डॉलर तय की जा सकती है।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी है। लेकिन अभी यह पक्का नहीं है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज Boots को खरीदने के लिए आगे बढ़ेगी ही। इस खबर पर Walgreens के प्रतिनिधि ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं इस पर रिलायंस की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो पाई है।
बता दें कि Walgreens एक अमेरिकन कंपनी है जो Boots नाम से इंटरनेशनल मोडिकल स्टोर चलाती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बूट्स के बिक्री की योजना सफल नहीं रहती है तो Walgreens, Boots का आईपीओ लाने पर भी विचार कर सकती है। बता दें कि Boots यूके में करीब 2200 स्टोर के जरिए एक मेडिकल स्टोर चेन चलाती है। इसके अलावा कंपनी आयरलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड और थाईलैंड में भी कारोबार करती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।