Credit Cards

Indiabulls Housing Finance में 11.9% हिस्सेदारी बेचेंगे फाउंडर समीर गहलौत, 1,400 करोड़ से अधिक की हो सकती है डील

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के फाउंडर समीर गहलौत एक ब्लॉक विंडो डील के जरिए कंपनी की 11.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे

अपडेटेड Dec 16, 2021 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
इंडियाबुल्स ग्रुप के फाउंडर समीर गहलौत

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के फाउंडर समीर गहलौत (Sameer Gehlaut) एक ब्लॉक विंडो डील के जरिए कंपनी में 11.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। हमारे सहयोगी टीवी न्यूज चैनल CNBCTV18 को सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

सूत्रों ने न्यूज चैनल को बताया कि वह 262.35 रुपये से 267.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं और यह पूरी डील 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इनवेस्टमेंट बैंकिंग ग्रुप जेफरीज इस डील की इकलौती ब्रोकर होगी।


इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने करीब एक महीने पहले मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था उसके मुनाफे में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 286 करोड़ रुपये रहा था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 323 करोड़ रुपये था।

समीर गहलौत फिलहाल इंडियाबुल्स ग्रुप के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। बीते 14 अक्टूबर को उन्होंने ग्रुप की एक अहम कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।

कंपनी ने दावा किया था कि गहलौत ने इसलिए इस्तीफा दिया है क्योंकि वह धानी सर्विसेज लिमिटेड ( Dhani Services Limited) की तरह से टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंस और प्राइमरी हेल्थकेयर सेवाओं को मुहैया करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बता दें कि गहलौत धानी सर्विस के फाउंडर, प्रमोटर, चेयरमैन और सीईओ भी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।