SCHOTT पूनावाला का 40% हिस्सा बेचेगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, TPG से चल रही बातचीत

अदर पूनावाला की अगुवाई वाली इकाई सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, SCHOTT पूनावाला में मौजूद अपनी 40 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG से बातचीत कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मुंबई की कंपनी SCHOTT पूनावाला फार्मा बायोटेक सेक्टरों के लिए ग्लोबल पैकेजिंग प्रोवाइडर है। यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और SCHOTT फार्मा एजी एंड कंपनी का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
इस डील से कंपनी वैल्यूएशन 60 करोड़ से ऊपर पहुंच सकती है।

अदर पूनावाला की अगुवाई वाली इकाई सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, SCHOTT पूनावाला में मौजूद अपनी 40 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG से बातचीत कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मुंबई की कंपनी SCHOTT पूनावाला फार्मा बायोटेक सेक्टरों के लिए ग्लोबल पैकेजिंग प्रोवाइडर है। यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और SCHOTT फार्मा एजी एंड कंपनी (SCHOTT Pharma AG & Co) का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है।

मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ' दोनों पक्षों के बीच बातचीत निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। सीरम इंस्टीट्यूट ने इस वेंचर में 3 साल पहले निवेश किया था और उसकी योजना 40 पर्सेंट हिस्सेदारी TPG को बेचने की है।' हालांकि, सूत्र का यह भी कहना था कि यह भी तय नहीं है कि यह बातचीत डील में बदल जाएगी। बहरहाल, दो अन्य सूत्रों ने भी इस गतिविधि की पुष्टि की है।

एक और सूत्र ने बताया, ' सीरम इंस्टीट्यूट ज्वाइंट वेंचर से पूरी तरह बाहर नहीं निकलना चाहती है और उसका इरादा 10 पर्सेंट हिस्सेदारी बनाए रखना है। इस डील से कंपनी वैल्यूएशन 60 करोड़ से ऊपर पहुंच सकती है।' फार्मा इंडस्ट्री के एक एक्सपर्ट ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, 'SCHOTT पूनावाला एक बड़ा स्पेश्लाइज्ड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस है, लिहाजा इसमें पीई निवेशकों की दिलचस्पी होगी।'


TPG और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस सिलसिले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। इस बारे में SCHOTT पूनावाला के प्रवक्ता का कहना था, 'SCHOTT पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और SCHOTT फार्मा एजी एंड कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है। आम तौर पर हम अपने पार्टनर्स या कस्टमर्स से जुड़े मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।