स्पाइसजेट (SpiceJet) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने दो दिन पहले एयरलाइन की 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एयरलाइन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (Ajay Singh) का कहना है कि यह फैसला कंपनी के इतिहास में एक निर्णायक पल होने वाला है। उन्होंने कहा, "2,250 करोड़ रुपये की पूंजी एयरलाइन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने वाला है। यह स्पाइजेट 3.0 की राह तैयार करती है, जो पहले से अधिक मजबूत और लचीली कंपनी होगी। ये फंड जनवरी में शेयरधारक की मंजूरी के बाद कंपनी को उपलब्ध हो जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "यह कदम सिर्फ एक वित्तीय फैसला नहीं है। बल्कि यह स्पाइसजेट की वित्तीय ताकत को मजबूत करने और हमारे विकास पथ को तेज करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।" अजय सिंह ने गुरुवार को कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल मेल में ये बातें कहीं।
सिंह ने आगे कहा कि इस फंड से न केवल बैलेंस शीट मजबूत होगा। बल्कि इसका इस्तेमाल ग्राउंडेड विमानों को वापस लाने, उड़ानों की संख्या को बढ़ाने और एयरलाइन के नेटवर्क और बाजार हिस्सेदारी का बढ़ाने में किया जाएगा।
बता दें कि नकदी संकट से जूझ रही SpiceJet को वित्तीय संस्थानों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) जैसे कई तरह के निवेशकों को इक्विटी शेयर जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की उसके बोर्ड ने मंजूरी दी है। इस कदम से कंपनी को वित्तीय संकट से निपटने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि वित्तीय संस्थानों, एफआईआई, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) और प्राइवेट निवेशकों को इक्विटी शेयर जारी कर 2,250 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई जाएगी।
अजय सिंह ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा, "इसका मकसद स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना, कारोबारी क्षमताओं को बढ़ाना, बकाया मुद्दों के निपटान और एविएशन इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ के लिए एयरलाइन को फिर से स्थापित करना है।"
इंटरनल मेल में आगे कहा गया है कि इस पूंजी को जुटाने के बाद स्पाइसजेट को भविष्य में काफी कम दरों पर नई फंडिंग हासिल करने में भी मदद मिलेगी। अजय सिंह का मानना है कि एयरलाइन अब आर्थिक रूप से अधिक अच्छी स्थिति में आ गई है। बता दें कि हालिया सितंबर तिमाही में स्पाइजेट को 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। एक साल पहले की इसी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 835 करोड़ रुपये था।