Credit Cards

टाटा स्टील के 1,500 कर्मचारी अगले महीने ब्रिटेन में शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

ब्रिटेन में टाटा स्टील के लगभग 1,500 कर्मचारी 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। ये हड़ताल वेल्स के पोर्ट टैलबोट और लैनवर्न में स्थित संयंत्रों में कंपनी की 2,800 कर्मचारियों की छंटनी और ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने के विरोध में हो रही है। कर्मचारियों की यूनियन 'यूनाइट द यूनियन' ने कहा कि 40 वर्षों में ऐसा पहली बार है, जब ब्रिटेन में इस्पात कर्मचारियों ने टाटा स्टील यूके के संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित करने के मकसद से हड़ताल की है

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 10:49 PM
Story continues below Advertisement
टाटा स्टील ने कहा है कि वह इस कदम से निराश है और यूनियन से औद्योगिक कार्रवाई स्थगित करने का आह्वान कर रही है।

Tata Steel: ब्रिटेन में टाटा स्टील के लगभग 1,500 कर्मचारी 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। ये हड़ताल वेल्स के पोर्ट टैलबोट और लैनवर्न में स्थित संयंत्रों में कंपनी की 2,800 कर्मचारियों की छंटनी और ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने के विरोध में हो रही है। कर्मचारियों की यूनियन 'यूनाइट द यूनियन' ने कहा कि 40 वर्षों में ऐसा पहली बार है, जब ब्रिटेन में इस्पात कर्मचारियों ने टाटा स्टील यूके के संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित करने के मकसद से हड़ताल की है।

यूनियन के सदस्यों ने पहले ही इस सप्ताह के शुरू में नियमानुसार काम करना और ओवरटाइम पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था। यूनियन के बयान में कहा गया है, 'पोर्ट टैलबोट और लानवर्न में स्थित टाटा के लगभग 1,500 कर्मचारी कंपनी की 2,800 नौकरियों में कटौती और इसके ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।'

'यूनाइट द यूनियन' की महासचिव शेरोन ग्राहम ने कहा, 'टाटा के कर्मचारी केवल अपनी नौकरियों के लिए नहीं लड़ रहे हैं। वे अपने समुदायों के भविष्य और वेल्स में इस्पात उद्योग के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'जब तक टाटा अपनी विनाशकारी योजनाओं को रोक नहीं देती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। यूनाइट वेल्स स्टील इंडस्ट्री को बचाने के लिए लड़ रही है। टाटा के कर्मचारियों की ऐतिहासिक लड़ाई में उनका पूरा समर्थन कर रहा है, जिसके वे हकदार हैं।'


यूनियन का दावा है कि विपक्षी लेबर पार्टी ने मुंबई मुख्यालय वाली इस्पात कंपनी से अपनी योजनाओं को रोकने और 4 जुलाई के आम चुनाव के बाद नई चुनी गई सरकार के साथ बातचीत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी ने चुनाव जीतने पर टाटा के साथ आपातकालीन बातचीत को भी प्राथमिकता दी है। टाटा स्टील ने कहा है कि वह इस कदम से निराश है और यूनियन से औद्योगिक कार्रवाई स्थगित करने का आह्वान कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।