Trident Q4 Results: टेक्सटाइल कंपनी का मुनाफा डबल, डिविडेंड का ऐलान; शेयर 16% तक उछला

Trident Q4 Results: टेक्सटाइल्स कंपनी ट्राइडेंट का मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर ₹133.2 करोड़ हो गया है। इसकी अहम वजह फाइनेंस कॉस्ट में बड़ी गिरावट रही। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में 16% तक का उछाल दिखा। ट्राइडेंट ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

अपडेटेड May 21, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
ट्राइडेंट ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ₹0.5 प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

 Trident Q4 Results:यार्न, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स और पेपर मैन्युफैक्चरर ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Ltd.) के शेयर्स में बुधवार को जोरदार उछाल देखा गया। कंपनी के मार्च क्वार्टर के शानदार नतीजों के बाद इसके शेयर्स 16% तक चढ़ गए।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर ट्राइडेंट का नेट प्रॉफिट दोगुने से अधिक हो गया है। यह ₹56.6 करोड़ से दोगुने से अधिक बढ़कर ₹133.2 करोड़ हो गया। कंपनी का मुनाफा बढ़ने में फाइनेंस कॉस्ट में आई भारी कमी का अहम योगदान रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹49 करोड़ के मुकाबले मार्च तिमाही में घटकर मात्र ₹2.6 करोड़ रह गई।

ट्राइडेंट ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में उसे अपने यार्न और टेरी टॉवेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स के लिए अंतिम सब्सिडी सैंक्शन ऑर्डर्स मिले हैं। इससे ₹36.7 करोड़ की क्यूमुलेटिव इंटरेस्ट सब्सिडी इनकम हुई, जिसे करंट क्वार्टर के finance cost से एडजस्ट किया गया है।


रेवेन्यू में भी आया उछाल

मार्च क्वार्टर में ट्राइडेंट के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 11% की वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹1,864.3 करोड़ रहा। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 19.3% बढ़कर ₹245 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन में भी लगभग 100 बेसिस पॉइंट्स का एक्सपेंशन हुआ, जो पिछले वर्ष की 12.2% से बढ़कर 13.14% हो गया।

सेगमेंट-वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो, मार्च क्वार्टर में यार्न सेगेमेंट का रेवेन्यू पिछले वर्ष के ₹902 करोड़ के मुकाबले ₹908 करोड़ पर लगभग स्थिर रहा। वहीं, टॉवेल सेगमेंट के रेवेन्यू में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के ₹575 करोड़ से बढ़कर ₹752 करोड़ हो गया। बेडशीट सेगमेंट के रेवेन्यू में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष के ₹303 करोड़ से बढ़कर ₹315 करोड़ रहा।

हालांकि, पेपर एंड केमिकल बिजनेस के रेवेन्यू में मामूली गिरावट आई, जो पिछले वर्ष के ₹280 करोड़ से घटकर ₹268 करोड़ रहा।

डिविडेंड और शेयर का हाल

ट्राइडेंट ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ₹0.5 प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 मई फिक्स की गई है। ट्राइडेंट के शेयर तिमाही नतीजों के बाद 16% तक उछाल गए।

हालांकि, इसमें बाद में मुनाफावसूली के चलते शेयरों में थोड़ा करेक्शन हुआ। ट्राइडेंट के शेयर बुधवार (21 मई 2025) को 13.61% बढ़कर 33.48 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें : वोडाफोन आइडिया में सबका पैसा डूबा है और मत डुबोएं, निफ्टी में पोजीशनल ट्रेड लेने से बचें - अनुज सिंघल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 21, 2025 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।