Get App

अप्रैल में TVS मोटर की बिक्री 16% बढ़ी, एक्सपोर्ट में 45% का उछाल

अप्रैल 2025 में TVS मोटर की बिक्री में 16% की तेजी आई है, जबकि एक्सपोर्ट में जबरदस्त 45% की ग्रोथ देखी गई। घरेलू बाजार स्थिर रहा, पर अंतरराष्ट्रीय मांग ने कंपनी की स्थिति को और मजबूत किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 02, 2025 पर 12:06 AM
अप्रैल में TVS मोटर की बिक्री 16% बढ़ी, एक्सपोर्ट में 45% का उछाल
TVS मोटर के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को 1.76% की गिरावट के साथ 2,655.10 रुपये बंद हुए थे।

दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की दिग्गज निर्माता TVS मोटर कंपनी ने अप्रैल 2025 के लिए मजबूत बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की कुल वाहन बिक्री 16% की सालाना वृद्धि के साथ 4,43,896 यूनिट रही। यह अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट थी।

घरेलू बाजार में स्थिर वृद्धि

TVS के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल 2025 में 15% बढ़कर 4,30,330 यूनिट रही। अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 3,74,592 यूनिट था। कंपनी ने भारत में 3,23,647 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 7% की वृद्धि है। कंपनी के मुताबिक, यह वृद्धि उपभोक्ता मांग में निरंतर सुधार और डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का परिणाम है।

वैश्विक बाजार में मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें