United Spirits Q4 Results: शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 75% उछला, डिविडेंड का ऐलान

United Spirits Q4 Results: मार्च तिमाही में United Spirits के मुनाफे में 75% का उछाल आया है। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, ऑपरेटिंग मार्जिन और प्रीमियम सेगमेंट की मजबूती ने नतीजों को सहारा दिया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

अपडेटेड May 20, 2025 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
यूनाइटेड स्पिरिट्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹8 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है।

United Spirits Q4 Results: व्हिस्की, रम, ब्रांडी और अन्य हार्ड लिकर उत्पाद बनाने वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd) ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 74.7% बढ़कर ₹421 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹241 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन में बढ़ोतरी

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹3,031 करोड़ पहुंच गया। वहीं, EBITDA 37.7% उछलकर ₹460 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार हुआ और यह 12% से बढ़कर 15.2% पर पहुंच गया। इससे बेहतर ऑपरेटिंग क्षमता और उत्पाद मिश्रण (Product Mix) का संकेत मिलता है।


फाइनल डिविडेंड का ऐलान

यूनाइटेड स्पिरिट्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹8 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है। इसे आगामी एजीएम (Annual General Meeting) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

नतीजों पर सीईओ की प्रतिक्रिया

यूनाइटेड स्पिरिट्स के सीईओ और एमडी प्रवीण सोमेश्वर ने कहा, “मांग के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हमने प्रेस्टिज और उससे ऊपर (Prestige & Above - P&A) सेगमेंट में Q4FY25 में 13.2% और पूरे वित्त वर्ष में 9.9% NSV ग्रोथ दर्ज की। तिमाही में कुल NSV ₹3,031 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 8.9% अधिक है, जबकि वास्तविक (underlying) NSV ग्रोथ 10.2% रही।”

उन्होंने बताया कि यह ग्रोथ मुख्य रूप से स्टैंडअलोन कारोबार की मजबूती से आई है, हालांकि IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा कम मैच खेले जाने का थोड़ा असर भी पड़ा।

पूरे साल का प्रदर्शन (FY25)

  • कुल NSV: ₹12,069 करोड़ (6.6% की सालाना वृद्धि)
  • EBITDA: ₹2,243 करोड़ (12.1% की वृद्धि)
  • शुद्ध लाभ: ₹1,582 करोड़ (12.4% की वृद्धि)

यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों का हाल

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को BSE पर मामूली तेजी के साथ ₹1,557.45 पर बंद हुआ। बीते एक साल के दौरान स्टॉक्स में 33.06% की तेजी आई है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों ने 5.99% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार यहां से करेगा वापसी या बड़ी गिरावट की शुरुआत? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 20, 2025 9:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।