Get App

Blinkit और Zepto बढ़ाने जा रही अपना कमीशन, तेज कॉम्पिटीशन के बीच मुनाफे में आने पर जोर

Zomato Share Price: ब्लिंकिट (Blinkit) और जेप्टो (Zepto) अपने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए कमाई के बढ़ाने के तरीकों पर फोकस कर रही है। इसके तहत ये दोनों क्विक कॉमर्स कंपनियां प्रत्येक ऑर्डर पर अपने कमशीन को बढ़ा रही है। ब्लिंकिट अब एक वेरिएबल कमीशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें ब्रांड्स और सेलर्स के लिए अलग-अलग दरें होंगी। दूसरी ओर, Zepto धीरे-धीरे कमीशन दरें बढ़ा रही है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
Zomato Share Price: जोमैटो की मार्केट वैल्यू में पिछले कुछ महीनों के दौरान काफी गिरावट आ चुकी है

Zomato Share Price: ब्लिंकिट (Blinkit) और जेप्टो (Zepto) अपने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए कमाई बढ़ाने के तरीकों पर फोकस कर रही है। इसके तहत ये दोनों क्विक कॉमर्स कंपनियां प्रत्येक ऑर्डर पर अपने कमीशन को बढ़ाने जा रही है।  इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जोमैटो के स्वामित्व वाली कंपनी, ब्लिंकिट अब एक वेरिएबल कमीशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें ब्रांड्स और सेलर्स के लिए अलग-अलग दरें होंगी। दूसरी ओर, Zepto धीरे-धीरे कमीशन दरें बढ़ा रही है ताकि उसकी प्रॉफिटबिलिटी में सुधार हो सके।

ये कदम ऐसे समय में उठाए जारहे हैं, जब Zepto अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं जोमैटो की मार्केट वैल्यू में पिछले कुछ महीनों के दौरान काफी गिरावट आ चुकी है। जोमैटो के शेयर आज 7 मार्च को लगभग 233 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जबकि तीन महीने पहले 6 दिसंबर को ये 322 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस गिरावट के पीछे शेयर बाजार में जारी व्यापक बिकवाली और ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते कैश बर्न को बताया जा रहा है। ई-कॉमर्स कंपनियां आक्रामक तरीके से विस्तार में जुटी हुई हैं, जिसके चलते इनका कैश बर्न काफी बढ़ गया है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है।


ब्लिकिंट के नए कमीशन नियम

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकिट अभी तक एक फिक्स्ड कमीशन मॉडल पर काम कर रहा था, जिसमें यह कैटेगरी के आधार पर 3% से 18% तक कमीशन लेता था। लेकिन अब 13 मार्च से Blinkit नए मॉडल पर शिफ्ट हो जाएगा, जिसमें प्रोडक्ट्स के सेलिंग प्राइस के आधार पर कीमतों को तय किया जाएगा, भले ही वे प्रोडक्ट एक ही कैटेगरी के हों।

IPO से पहले Zepto की रणनीति

दूसरी ओर जेप्टो जल्द शेयर बाजार में आने की तैयारी में है और इसके लिए अपने रेवेन्यू को मजबूत करने में लगी हुई है। जनवरी 2024 में सालाना 3 अरब डॉलर के अधिक की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया और अप्रैल तक इसके 4 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर के आसपास बताई जा रही है। Zepto का टेक रेट (कुल ऑर्डर वैल्यू का वह प्रतिशत जो कंपनी कमीशन के रूप में लेती है) 22-23% तक बढ़ गया है और यह आगे और बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, "Zepto ने बाजार में नंबर 2 स्थान बना लिया है, लेकिन Blinkit अभी भी सबसे बड़ा खिलाड़ी है और आक्रामक रूप से विस्तार कर रहा है।"

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: दोबारा ऑलटाइम हाई छू सकता है यह PSU स्टॉक, जेपी मॉर्गन ने दी 'Buy' की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 07, 2025 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।