Aryan Khan Drugs Case- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 28 दिन बाद आज मुंबई की आर्थर रोड़ जेल से बाहर की हवा में सांस लेंगे। बताया जा रहा है कि आर्यन की रिहाई सुबह 9 बजे हो सकती है। कल देर शाम जमानत पेटी में आर्यन खान के जमानत ऑर्डर की कॉपी डाली गई थी। जेल की जमानत पेटी खोल दी गई है। अब आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल देरी हो जाने की वजह से जमानत पेटी नहीं खोली गई थी।
माना जा रहा है कि शाहरुख खान और उनके खास लोग आर्यन खान को लेने जेल पहुंचेंगे। 2 अक्टूबर के छापे के बाद से आर्यन को लंबा वक्त जेल में बिताना पड़ा है। शाहरुख के लाडले के लिए ये आसान नहीं था। आगे की राह भी मुश्किल रह सकती है, क्योंकि आर्यन को सिर्फ जमानत मिली है केस से खतम नहीं हुआ है।
आर्यन खान जमानत देते समय कोर्ट ने ये शर्तें तय की हैं-
आर्यन खान बिना जांच अधिकारी को बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते हैं।
किसी दूसरे आरोपी के संपर्क नहीं करेंगे।
जांच से जुड़ी बातें मीडिया या सोशल मीडिया में साझा नहीं कर सकते।
आर्यन को अपना पासपोर्ट स्पेशल NDPS कोर्ट में जमा करना होगा।
आर्यन कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं।
अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन होता है तो NCB विशेष न्यायाधीश के पास आवेदन कर सकेगी।