Credit Cards

Coronavirus Updates: एक दिन में संक्रमण के 14,313 नए मामले, 549 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,42,60,470 हो गई है

अपडेटेड Oct 30, 2021 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement

Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले सामने आए हैं और 549 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं कल यानी 29 अक्टूबर को 14,348 नए मामले सामने आए थे और 805 लोगों की मौत हो गई थी। 

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,42,60,470 हो गई है। अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 4,57,740 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,61,555 है। पिछले 24 घंटे में 13,543 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि अब तक कुल 3,36,41,175 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

US में 5-11 साल के बच्चों के लिए Pfizer की कोरोना वैक्सीन को FDA के पैनल ने दी मंजूरी

कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,05,43,13,977 पहुंच गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research-ICMR) के मुताबिक, 29 अक्टूबर तक कुल 60,70,62,619 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 29 अक्टूबर को 11,76,850 सैंपल टेस्ट किए हैं।

केरल का हाल


केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,722 नए मामले सामने आए हैं और 6,648 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं। वहीं इसी दौरान 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 78,722 है।

Covid Guidelines: फेस्टिव सीजन के कारण केंद्र ने देशभर में कोरोना गाइडलाइंस को 30 नवंबर तक बढ़ाया

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 48 लोग ठीक हुए हैं और एक कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 334 है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,39,788 है। अब तक कुल 14,14,363 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।