केंद्र सरकार ने सिंघु (Singhu), गाजीपुर (Ghazipur) और टिकरी (Tikri) बॉर्डर से लगते इलाकों में इंटरनेट सेवा को कल तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर से भारी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का जत्था आने लगा है। प्रदर्शनकारी किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को वापस ले। किसानों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन की बेचैनी एक बार फिर से बढ़ गई है। यही वजह है कि सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर के साथ ही इनके आसपास के इलाकों में भी इंटरनेट बंद किया गया है।

गृह मंत्रालय ने इंटरनेट बंद किए जाने के पीछे वजह भी बताई है। मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है। ये पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। इससे पहले गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बीच ये कदम उठाया गया था। फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद होने से प्रदर्शन स्थल के आसपास रह रहे लोगों को भी भारी समस्या हो रही है।

26 जनवरी को दिल्ली में लाल किला हिंसा के बाद किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन अचानक से भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंसुओं ने एक बार फिर से आंदोलन को मजबूत कर दिया। वहीं, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को किसानों ने उपवास का ऐलान किया था जो शुरू हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 सड़क को बंद कर दिया गया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।