उत्तरकाशी जिले में बीते दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया। उत्तरकाशी के डबरानी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्लखलन (Landslide) हो गया है। लिहाजा गंगोत्री नेशनल हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है।
उत्तरकाशी जिले में बीते दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया। उत्तरकाशी के डबरानी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्लखलन (Landslide) हो गया है। लिहाजा गंगोत्री नेशनल हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है।
सड़क पर बड़े- बड़े पत्थर और मलबा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो चुका है। हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव हो गया है। उधर, टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे भी लैंडस्लाइड के कारण स्वांला के पास बंद हो गया है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, BRO नेशनल हाइवे को खाली कराने में जुटा हुआ है। धरासू गढ़ में जल स्तर बढ़ने से गांवों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते हाइवे, खेती, सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना के साथ ही कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को भारी बारिश हुई। जिसके चलते बोह घाटी (Boh valley) बाढ़ आ गई है। इसके बाद वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
भारी बारिश की वजह से मांझी नदी (Manjhi River) का जल स्तर में तेजी से बढ़ा है। जिससे धर्मशाला के चेतरू गांव में कई दुकानों और घरों में पानी भर गया है और वहां काफी नुकसान पहुंचने की खबर है।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश की वजह से धर्मशाला में काफी नुकसान हुआ है। इसी वजह से प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है और कांगड़ा में 10 लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है। जैसे ही हालात सुधरते हैं, मैं धर्मशाला जाकर स्थिति का जायजा लूंगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।