उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से गंगोत्री हाइवे बंद, हिमाचल में 10 लोग लापता

सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो गया है

अपडेटेड Jul 13, 2021 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement

उत्तरकाशी जिले में बीते दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया। उत्तरकाशी के डबरानी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्लखलन (Landslide)  हो गया है। लिहाजा गंगोत्री नेशनल हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है।

सड़क पर बड़े- बड़े पत्थर और मलबा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो चुका है। हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव हो गया है। उधर, टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे भी लैंडस्लाइड के कारण स्वांला के पास बंद हो गया है।

जिला प्रशासन के मुताबिक, BRO नेशनल हाइवे को खाली कराने में जुटा हुआ है। धरासू गढ़ में जल स्तर बढ़ने से गांवों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते हाइवे, खेती, सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

Weather Update: कहीं तबाही, तो कहीं राहत, दिल्ली में 16 दिन देरी से पहुंचा मानसून, इन राज्यों में IMD का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने आज नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना के साथ ही कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Himachal Pradesh: मैकलोडगंज के पास फटा बादल, रिहायशी इलाकों में बाढ़, मांझी नदी में बहे कई मकान और दुकान


इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को भारी बारिश हुई। जिसके चलते बोह घाटी (Boh valley) बाढ़ आ गई है। इसके बाद वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

भारी बारिश की वजह से मांझी नदी (Manjhi River) का जल स्तर में तेजी से  बढ़ा है। जिससे धर्मशाला के चेतरू गांव में कई दुकानों और घरों में पानी भर गया है और वहां काफी नुकसान पहुंचने की खबर है। 

आसमान से उतरी मौत: आकाशीय बिजली गिरने से UP में 40 और राजस्थान में 20 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश की वजह से धर्मशाला में काफी नुकसान हुआ है। इसी वजह से प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है और कांगड़ा में 10 लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है। जैसे ही हालात सुधरते हैं, मैं धर्मशाला जाकर स्थिति का जायजा लूंगा।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 13, 2021 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।