केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को खादी और ग्रामोद्योग द्वारा विकसित एक नया पेंट लॉन्च करेंगे। इस पेंट का नाम खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi Prakritik Paint) है। यह पेंट एंटी फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ एक पर्यावरण अनुकूल उत्पाद है।
इस खादी प्राकृतिक पेंट में गाय के गोबर का इस्तेमाल हुआ है। मंत्रालय के बयान के अनुसार खादी प्राकृतिक पेंट की लागत भी कम हैं और यह गंधहीन है। इस पेंट को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है। बयान में कहा गया है कि यह खादी प्राकृतिक पेंट Distemper Paint और Emulsion Paint में उपलब्ध है। इस पेंट का उत्पादन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिकोण से किया गया है। इस योजना पर काम मार्च 2020 में किया गया था। इस पेंट को कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर में विकसित किया गया है।
इस पेंट में भारी धातुओं जैसे सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस से विनिर्माण को बढ़ावा देने और तकनीक के ट्रांसफर के माध्यम से स्थानीय रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद है।
किसानों की आय बढ़ाने पर नजर
इस पेंट को विकसित करने का मसकद कच्चे माल के रूप में गोबर की खपत को बढ़ाना है जिससे किसानों और गौशालाओं को अतिरिक्त राजस्व प्रदान होगा। सरकार के अनुमान के अनुसार इस पेंट की बिक्री से किसानों को हर साल 30,000 हजार रुपये प्रति पशु आय बढ़ेगी। बयान में कहा गया है कि इससे किसान और गौशालाओं को प्रति पशु 30,000 रुपये की अतिरिक्त आय का अनुमान है। गाय के गोबर के इस्तेमाल से पर्यावरण भी साफ होगा।
खादी प्राकृतिक पेंट का परीक्षण देश की तीन राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में किया गया है जिनमें National Test House, Mumbai, Shri Ram Institute for Industrial Research और National Test House, Ghaziabad में किया गया है। खादी प्राकृतिक Emulsion पेंट BIS 15489:2013 मानको को पूरा करता है तो वहीं खादी प्राकृतिक Distemper पेंट BIS 428:2013 मानकों को पूरा करता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
