VIDEO: 'सिखों ने आपकी मां-बहनों को...': कामरान अकमल ने अर्शदीप पर की शर्मनाक टिप्पणी तो भड़के भज्जी, पाक क्रिकेटर ने मांगी माफी

VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ की गई अपनी अनुचित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच का विश्लेषण करते हुए कामरान ने अर्शदीप के सिख धर्म का मजाक बनाया

अपडेटेड Jun 11, 2024 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
VIDEO: पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल का वीडियो वायरल हो गया है

ICC Men's T20 World Cup 2024: पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर और बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगी है। अकमल ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी समाचार चैनल पर अपनी टिप्पणियों के लिए सचमुच खेद है, जिससे पूर्व भारतीय क्रिकेटर नाराज हो गए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच का विश्लेषण करते हुए कामरान ने अर्शदीप के सिख धर्म का मजाक बनाया जिसका वीडियो वायरल हो गया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की थी। कामरान ने हरभजन को टैग करते हुए X पर लिखा, "मुझे हाल में की गई अपनी टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।"

कामरान ने पाकिस्तान की पारी के दौरान यह शर्मनाक टिप्पणी की थी। पाकिस्तान को तब 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी। अर्शदीप ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई और भारत ने यह मैच 6 रन से जीत गया। अकमल ने ओवर से पहले अर्शदीप को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी।


पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा था, "कुछ भी हो सकता है। देखिए अंतिम ओवर अर्शदीप सिंह को ही करना है। वह अच्छी लय में नहीं दिख रहा है और 12 बज गए हैं...।" अकमल 9 जून को न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान ARY News पर एक डिबेट पैनल का हिस्सा थे।

अकमल की टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर भारी हंगामा मचा दिया। इसके बाद हरभजन सिंह ने यह वीडियो रिपोस्ट किया जिसमें अकमल के साथ बैठे अन्य लोगों को भी हंसते हुए दिखाया गया है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने इसके लिए अकमल की कड़ी आलोचना की।

हरभजन ने कहा, "लाख दी लानत तेरे कामरान अखमल। आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जान लेना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया जब उन्हें आक्रमणकारियों ने अगवा कर लिया था। समय 12 बजे का था। शर्म आनी चाहिए आप लोगों को.. कुछ तो आभार मानिए।"

ये भी पढ़ें- University Admission 2024: अब साल में दो बार होंगे विश्वविद्यालयों में एडमिशन, UGC प्रमुख ने दी मंजूरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 11, 2024 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।