Credit Cards

Video: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या ने होटल में लगाए ठुमके, सूर्यकुमार यादव ने कर दिया धमाल

Indian Cricket Team Welcome: टीम इंडिया के विश्वकप जीतने की खुशी झलक रही है। भारतीय कप्‍तान रोह‍ित शर्मा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने ढोल की थाप पर जमकर थिरके। इन तीनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता है

अपडेटेड Jul 04, 2024 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
Indian Cricket Team Welcome: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम जब एयरपोर्ट से होटल पहुंची तो वहां एक उनका स्‍वागत एक डांस ग्रुप ने किया। भारतीय खिलाड़ी भी ढोल की आवाज सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और मजेदार डांस किया। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा अपनी ट्रोली ले जाते हुए हाथ हिलाकर डांस करते हुए नजर आए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने मजेदार भांगड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने भी डांस करके माहौल बनाया। स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों ने रोड पर ही डांस करना शुरू कर दिया।

टीम इंडिया के विश्वकप जीतने की खुशी झलक रही है। भारतीय कप्‍तान रोह‍ित शर्मा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने होटल पहुंचने के बाद फैंस के साथ जीत का जोरदार जश्‍न मनाया। भारतीय टीम बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंची थी। दिल्ली के एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए सैकड़ों क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे।

रोहित और सूर्य कुमार ने मचाया धमाल


जैसे ही टीम इंडिया एयरपोर्ट पर पहुंची, क्रिकेटप्रेमी ढोल की थाप पर नाचने गाने लगे। भारतीय क्रिकेटर भी लंबी उड़ान की थकान भूल डांस करने लगे। रोहित शर्मा भी जब ढोल के पास से गुजरे तो खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। वीडियो में आगे ऋषभ पंत का डांस दिखाई दिया। पंत के साथ तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी नज़र आए। दोनों ही खिलाड़ियों ने जमकर भंगड़ा किया। भारतीय खिलाड़ियों ने होटल पहुंचने के बाद डांस किया। होटल के गेट पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए ढोल और सारी चीजे मौजूद थीं। ढोल को देख सूर्यकुमार यादव तो मानिए खुद को काबू ही नहीं कर सके। ढोल की धुन में सूर्या जमकर थिरके। सूर्य के अंदर गज़ब की एनर्जी दिखाई दी। सूर्य कुमार ने यहां तक ढोल बजा रहे लोगों के साथ भी अपने पैर थिरकाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के गले में विनिंग मेडल दिखाई दिया।

T20 World Cup: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई रवाना, आज निकलेगा विजय जुलूस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।