चीन के सरकारी परिसरों में टेस्ला कारों को ले जाने पर रोक
चीन के सरकारी परिसरों में टेस्ला कारों को ले जाने पर रोक
चीन के कुछ सरकारी कार्यालयों को उनकी टेस्ला कारें सरकारी परिसरों के अंदर नहीं ले जाने के लिए कहा गया है। इन कारों में लगे कैमरा से सुरक्षा को लेकर आशंकाओं की वजह से यह कदम उठाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन में सभी सरकारी कार्यालयों ने इस तरह की रोक लगाई है या नहीं।
इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि बीजिंग और शंघाई में कम से कम दो सरकारी एजेंसियों ने ऑफिस में टेस्ला कारें खड़ी नहीं करने का मौखिक निर्देश दिया है। यह पता नहीं चला है कि टेस्ला की कारों पर रोक पूरे चीन में सरकारी एजेंसियों पर लागू की गई है या नहीं।
बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियों के व्हीकल्स में सेंसर और कैमरा से ड्राइविंग में मदद मिलती है। हालांकि, इससे सुरक्षा को लेकर आशंका के कारण रोक अभी केवल टेस्ला कारों पर ही लगाई गई है।
चीन में मार्च में टेस्ला के व्हीकल्स को मिलिस्ट्री के कुछ परिसरों में ले जाने से भी रोक दिया गया था।
अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच इस प्रतिबंध से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी प्रोडक्ट्स को लेकर चीन काफी सतर्कता बरत रहा है।
दुनिया में सबसे अधिक कारें चीन में बिकती हैं और टेस्ला के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। टेस्ला को अपनी सेल्स का लगभग 30 प्रतिशत चीन से मिलता है। टेस्ला के पास शंघाई में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है जिसमें इलेक्ट्रिक मॉडल 3 सेडान और मॉडल Y स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल बनाए जाते हैं।
टेस्ला कारों में ड्राइवर को पार्किंग, लेन बदलने में मदद के लिए बाहरी कैमरे लगे होते हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क का कहना है कि इन कैमरों से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल ऑटोनॉमस ड्राइविंग को डिवेलप करने के लिए किया जा सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।